MP Nursing Paper Leak: ग्वालियर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। नेशनल हेल्थ मिशन में संविदा स्टाफ नर्स भर्ती परीक्षा का पर्चा लीक कराने वाला सरगना पुष्कर पांडे भोपाल में बैठकर अपनी पूरी गैंग के संपर्क में था। जिस समय गैंग के गुर्गे ग्वालियर के टेकनपुर स्थित कृष्णा होटल में प्रश्न पत्र हल करवाने की प्रेक्टिस करवा रहे थे, उस समय इनका सरगना भोपाल में बैठा था।

भोपाल के भी परीक्षार्थियों से ढाई से तीन लाख रुपये में प्रश्न पत्र का सौदा हुआ था। ऐसे भोपाल के एक परीक्षार्थी तक ग्वालियर पुलिस पहुंच गई और उससे करीब चार घंटे तक पूछताछ की। तब सामने आया कि वह खुद प्रश्न पत्र खरीदने वाला था, इसलिए इस गैंग के संपर्क में था।

जैसे ही ग्वालियर में उसके गुर्गे पकड़े गए तो सरगना फरार हो गया। अब फिलहाल पुलिस उस तक नहीं पहुंच सकी है। ग्वालियर में पकड़े गए सभी आरोपितों को कोर्ट में पेश कर तीन दिन के रिमांड पर लिया गया है। ग्वालियर में एक और एजेंट का नाम पता लगा है, साथ ही दो और नाम सामने आए हैं जिनकी तलाश में टीम लगी है।

नेशनल हेल्थ मिशन में संविदा स्टाफ नर्स के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आनलाइन लिखित परीक्षा आयोजित कराने की जिम्मेदारी एनएचएम द्वारा स्ट्रेटेजिक अलायंस मैनेजमेंट सर्विस प्रायवेट लिमिटेड को दिया गया था। मंगलवार को ग्वालियर में चार परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा थी, इसके लिए भोपाल, इंदौर, जबलपुर में भी परीक्षा केंद्र बनाए गए थे।

सुबह पहली पाली की परीक्षा संपन्न हो गई, इसके बाद दूसरी पाली की परीक्षा शुरू होने से पहले ही प्रश्न पत्र लीक हो गया। ग्वालियर पुलिस ने टेकनपुर स्थित कृष्णा होटल से छह आरोपितों को पकड़ा, जिनके पास से पर्चा मिला और यह लोग 26 परीक्षार्थियों को प्रश्न पत्र हल करवा रहे थे।

दोपहर में इस गैंग से जुड़े दो और आरोपित पकड़ लिए गए। रात तक आठ आरोपित पकड़े। जब इन आरोपितों से पूछताछ हुई तो सामने आया कि पुष्कर पांडे इसका मास्टरमाइंड है, उसका मोबाइल नंबर लेकर तलाश शुरू की तो लोकेशन भोपाल मिली, इसके बाद उसका मोबाइल बंद हो गया। जब गुर्गों से पूछताछ की तब इन लोगों ने बताया कि वह पुष्कर के एजेंट हैं।

ग्वालियर में एजेंट लोकेंद्र का नाम आया सामने

ग्वालियर में पुष्कर के एक और एजेंट का नाम सामने आया है। इसका नाम लोकेंद्र गुर्जर बताया गया है। ग्वालियर में इस गैंग का नेटवर्क लोकेंद्र और दीपू पांडे ने खड़ा किया है। लोकेंद्र तो पुलिस के हाथ अभी नहीं लगा है, लेकिन दीपू पांडे निवासी ग्वालियर, धनंजय पांडे निवासी प्रयागराज, रजनीश जाट निवासी सोनीपत, जोगिंदर जाट निवासी सोनीपत हरियाणा, ऋषिकांत त्यागी निवासी महलगांव ग्वालियर, सौरभ तिवारी निवासी मिर्जापुर, उप्र, मनीष पासवान निवासी नालंदा बिहार, विपिन शर्मा निवासी भिंड पकड़े गए हैं।

इनका कहना है

सरगना पुष्कर पांडे की आखिरी लोकेशन भोपाल मिली है, जिस समय उसकी गैंग के सदस्य ग्वालियर में थे वह भोपाल से इन्हें कोआर्डिनेट कर रहा था। ऐसा सदस्यों ने बताया है। भोपाल के भी कुछ परीक्षार्थी संपर्क में थे। इसलिए आशंका है, इन्होंने भोपाल सहित अन्य शहरों में भी प्रश्न पत्र बेचने का झांसा परीक्षार्थियों को दिया है।

अमित सांघी, एसएसपी

Posted By: Hemant Kumar Upadhyay

Mp
Mp
  • Font Size
  • Close