Murder of six year old girl: ग्वालियर. नईदुनिया प्रतिनिधि। करहिया गांव में विवाह समारोह में बरात देखने के लिए घर से निकली 6 साल की मासूम की पड़ोसी ने ही हत्या कर दी। शव को हत्यारे ने पास के खेत में दबा दिया था और उपर से घास डाल दी थी। जब बच्ची घर नहीं पहुंची तो स्वजन की शिकायत पर आरोपित को पकड़ लिया और पूछताछ में आरोपित ने हत्या करना स्वीकार कर लिया है। हालांकि बच्ची के साथ गलत काम हुआ है इसको लेकर संदेह जताया जा रहा है। लेकिन आरोपित इससे इंकार कर रहा है। पुलिस देर रात काे फोरंसिक एक्सपर्ट के साथ करहिया गांव पहुंची और जांच पड़ताल के बाद शव को पोस्टमार्टम हाउस में रखवा दिया है।

यह था घटनाक्रम

पुलिस ने बताया कि सोमवार को सहलग थी जिसके चलते करहिया गांव में भी विवाह समारोह थे। उसी गांव की रहने वाली 6 साल की बच्ची घर पर यह बोलकर निकली थी कि वह बरात देखकर अभी लौटती है। लेकिन उसी गांव का रहने वाला शेरु जाटव उस बच्ची को बहलाफुसलकार अपने साथ ले गया। उसे बच्ची के साथ गांव के कुछ लोगों ने देखा तो उसे टोका भी। जिस पर शेरु ने यह बोला कि वह बच्ची को उसके घर छोड़ने जा रहा है। इसके बाद बच्ची घर नहीं पहुंची तो उसकी तलाश शुरू हुई। सुबह तक बच्ची नहीं मिली तो करहिया थाना में इसकी शिकायत की गई और आखिरी बार शेरु जाटव के साथ बच्ची देखी गई थी। इसलिए पुलिस ने शेरु तलाश की तो वह शाम को गांव के बाहर मिल गया। जिसके बाद पुलिस ने शेरु से सख्ती से पूछताछ की तो उसने बताया कि बच्ची का शव खेत में घास के नीचे दबा है। इसके बाद पुलिस ने आरोपित की निसानदेही पर शव को बरामद कर लिया। शेरु ने पुलिस को बताया कि वह नशे में था इसलिए उसे पता ही नहीं चला कि उसने कब हत्या कर दी। लेकिन जब बच्ची की मौत हो गई तो उसे जमीन में दवा दिया और ऊपर से घास रख दी थी।

इनका कहना है

आरोपित पकड़ा गया है जिसने बच्ची की हत्या की थी। किसी भी आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता। लेकिन अभी फोरंसिक टीम लेकर मौके पर जा रहे हैं।पोस्टमार्टम होने के बाद भी पता चलेगा कि बच्ची की हत्या का क्या कारण रहा।

जयराज कुबेर , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण

Posted By: anil tomar

Mp
Mp
  • Font Size
  • Close