नए एयर टर्मिनल का काम सितंबर माह में पूरा करने का है दावा

New air terminal in Gwalior:ग्वालियर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। नए एयर टर्मिनल पर तैयार किए जा रहे एप्रन एरिया पर 30 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। इसी साल सितंबर में यह टर्मिनल तैयार करने का दावा है, इसी कारण टाइम लिमिट पर सबसे ज्यादा फोकस किया जा रहा है। टर्मिनल का अभी तक 30 प्रतिशत काम पूरा होना बताया गया है। वहीं ग्वालियर एयरपोर्ट को दूसरे एयरपोर्ट की तरह लैंडिंग सिस्टम नहीं मिलेंगे, क्योंकि यहां पर लैंडिंग का कंट्रोल एयरफोर्स के पास है। यहां यह बता दें कि एयरपोर्ट अथारिटी आफ इंडिया ने एयर टर्मिनल बिल्डिंग का निर्माण करने वाली एजेंसी को सितंबर 2023 तक का समय दिया है। नई बिल्डिंग पर लगभग 240 करोड़ रुपये खर्च होंगे। यह काम केपीसी प्रोजेक्ट्स लिमिटेड हैदराबाद कर रही है। वहीं एप्रन एरिया के निर्माण में 30.40 करोड़ रुपये खर्च होंगे। एप्रन एरिया का काम करने की जिम्मेदारी एनएससी प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड को दी गई है। इसमें एप्रन और इमारत नए एयर टर्मिनल के पहले फेज में एप्रन और इमारत का काम किया जाएगा। एप्रन दो बनाए जा रहे हैं। मौजूदा स्थिति में एयर टर्मिनल पर पिलर खड़े करने का काम पूरा हो चुका है। नए टर्मिनल पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया निगरानी बनाए हुए हैं। इसी कारण हर शनिवार को अपडेट रिपोर्ट ली जाती है। सिंधिया ने एयर टर्मिनल बिल्डिंग का निर्माण समय-सीमा में पूरा कराने के निर्देश दिए हैं। यदि निर्माण एजेंसी तय समय में काम पूरा नहीं करती तो जुर्माना लगाने की कार्रवाई भी हो सकती है। अब एयर टर्मिनल बिल्डिंग का निर्माण करने वाली एजेंसी तेजी गति से काम कर रही है।

Posted By: anil tomar

Mp
Mp
  • Font Size
  • Close