ग्वालियर। बुधवार दोपहर पुलिस कप्तान के फेसबुक मैसेंजर पर एक बेटे ने पिता के हार्ट पैशेंट होने और उनकी दवा नहीं मिलने की बात कही। एसपी ने तत्काल उसे दवा पहुंचाने का आश्वासन दिया। इसके बाद तत्काल विश्वविद्यालय थाना प्रभारी को दवा का इंतजाम कर घर तक दवा पहुंचाने की जिम्मेदारी दी है। इसके बाद जब दवा पहुंच गई तो एसपी के फेसबुक पर युवक ने धन्यवाद किया। लॉकडाउन में सभी दुकानें व बाजार बंद करने का आह्वान करने वाले ग्वालियर एसपी नवनीत भसीन की फेसबुक पर न्यू दर्पण कॉलोनी निवासी एक युवक ने अपने पिता को हार्ट पैशेंट बताकर एक दवा नहीं मिलने की परेशानी बताई। इसके बाद एसपी ने उसे आश्वासन दिया कि वह लॉकडाउन का पालन करे। दवा लाने की जिम्मेदारी अब पुलिस की है। इसके बाद विश्ववविद्यालय थाना प्रभारी रामनरेश यादव को दवा अरेंज कराने की जिम्मेदारी दी गई। इसके बाद एक मेडिकल स्टोर खुलवाकर दवा मंगाई फिर एक आरक्षक ने न्यू दर्पण कॉलोनी पहुंचकर पीड़ित परिवार को दवा पहुंचाई। एसपी नवनीत भसीन ने लॉकडाउन के पालन में अपनी टीम का भी ख्याल रखा है। सभी जवानों को दिन में दो बार चाय पिलाई है। साथ ही नाश्ता भी कराया है।
Posted By: Nai Dunia News Network
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे