NHM Paper Leak Scandal: ग्वालियर, नईदुनिया प्रतिनिधि। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की संविदा स्टाफ नर्स भर्ती परीक्षा का पर्चा लीक हाेने के मामले में पुलिस एमइएल के लीक पाइंट तक पहुंच गई है। जिन लोगों को संदेह के आधार पर राउंड अप किया था, उन्होंने पूरा खुलासा कर दिया था। अब एक और आरोपित की तलाश है। पुलिस इस पूरे कांड में शामिल आरोपितों के खिलाफ डिजिटल साक्ष्य जुटाने पर फोकस कर रही है, जिससे आरोप सिद्ध हाे सकें। जल्द ही पुलिस इस मामले में बड़ा खुलासा कर सकती है। पुलिस को यह तक पता लग चुका है कि आखिर पर्चा लीक किस तरह होता था।
आठ आरोपितों को किया था गिरफ्तार
सात फरवरी को ग्वालियर पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एनएचएम पर्चा लीक कांड के आठ आरोपितों को टेकनपुर स्थित कृष्णा होटल से पकड़ा था। इनके पास से पर्चा बरामद हुआ था। इसके बाद पुलिस ने तीन और आरोपितों को पकड़ा। इसमें सरगना राजीव नयन मिश्रा और पुष्कर पांडे भी शामिल हैं। इन लोगों को पुलिस ने रिमांड पर लेकर कड़ी पूछताछ की, जिसमें पूरी कहानी सामने आ गई। एनएचएम पर्चा अपलोड करने की जिम्मेदारी एमइएल कंपनी पर थी, इसी पर पूरी कहानी आकर टिक गई। फिर पुलिस ने एमइएल कंपनी के कर्मचारियों को भी पूछताछ के लिए बुलाया। इनसे पूछताछ में पुलिस को कई सुराग मिले। जिन पर काम करते हुए पुलिस एमइएल के लीक पाइंट तक पहुंच गई है। इसमें एक और नाम सामने आया है, जिसकी तलाश में अब पुलिस लग गई है। वह पुलिस को चकमा दे रहा है, लेकिन पुलिस अधिकारियों का कहना है- जल्द ही उसे पकड़ लिया जाएगा।
काम चल रहा है
एनएचएम पर्चा लीक कांड में पड़ताल के दौरान कुछ लीड मिली है, इस पर काम चल रहा है। जल्द ही कुछ और आरोपित पकड़े जाएंगे।
ऋषिकेष मीणा, एसआइटी प्रभारी
Posted By: anil tomar