बलबीर सिंह,(ग्वालियर नईदुनिया)। झांसी मंडल ने झांसी रोड थाने से विक्की फैक्ट्री तक के रेलवे ट्रैक पर निगरानी बढ़ा दी है। रात 12 बजे से सुबह 4 बजे तक ट्रैक पर जवान ट्रैक की निगरानी करेंगे। रात के समय शीतला जाने वाले श्रद्धालु ट्रेनों पर पत्थर फेंकते हैं, जिससे यात्रियों के घायल होने की आशंका रहती है। इस स्थिति को देखते हुए गश्त बढ़ाया है। यह नाइट गश्त दशहरे तक जारी रहेगी।

चैत्र नवरात्रि में श्रद्धालु दर्शन करने के लिए शहर से 17 किमी दूर शीतला माता मंदिर पर दर्शन के लिए जाते हैं। माता मंदिर पर दर्शन के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु रात में जाते हैं। ये लोग झांसी राेड से होकर गुजरते हैं, तो वहां से गुजरने वाली ट्रेनों पर पथराव कर देते हैं। पिछले कुछ वर्षों में चैत्र व शारदेय नवरात्रि में भी युवकों ने कुछ ट्रेनों पर पथराव किया था। ट्रेनों पर पथराव न हो, उसके लिए आरपीएफ निरीक्षक संजय आर्या ने अपनी एक टुकड़ी को नाइट गश्त पर लगा दिया है। यह टुकड़ी रात में शहर से शीतला माता मंदिर के दर्शन करने जा रहे लोगाें की निगरानी करेगी। युवक झांसी रोड से विक्की फैक्ट्री तिराहे के पहले तक सड़क किनारे बने रेलवे ट्रैक पर हंगमा करते हैं। युवक ट्रेनों पर पथराव न करें, जवान उन पर कार्रवाई करेंगे। ये पेट्राेलिंग टीमें 12 बजे से सुबह 4 बजे तक रेलवे ट्रैक पर गश्त करेगी। बीते दिवस पैदल जा रहे भक्तों काे आरपीएफ ने समझाईश देते हुए कहा कि अगर ट्रेन पर किसी भी युवक ने पथराव किया तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। पथराव से यात्रियों के घायल होने की आशंका बढ़ जाती है।

Posted By: vikash.pandey

Mp
Mp