No Charge on UPI: ग्वालियर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। एक समय हुआ करता था जब लोग खरीदी करने के लिए कैश लेकर जाते थे आप किसी को कुछ खरीदना होता है तो अपना फोन निकाल कर सीधा डिजिटल पेमेंट कर देता है। इसके आधार पर ग्राहक के खाते से पैसा कट कर दुकानदार के खाते में चला जाता है। लेकिन एनपीसीआई द्वारा संचालित यूपीआई में समय सयम पर कई बदलाव होते रहते हैं। इसी कड़ी में एनपीसीआई ने नया फैसला लिया है। इसके अंतर्गत 1 अप्रैल से 2 हजार रुपये से ज्यादा प्रीपेड पेमेंट इंस्ट्रूमेंट (वॉलेट और कार्ड) से किए गए मर्चेंट ट्रांजैक्शन पर 1.1 प्रतिशत का इंटरचेंज चार्ज लगेगा। इस फैसले को लेकर लोगों में काफी भ्रम फैले हुए हैं आइए बताते हैं कि किस पर यह ट्रांजैक्शन चार्ज लगेगा और किस पर नहीं।

मर्चेंट ट्रांजैक्शन पर देना होगा चार्ज

लोगों के बीच ये बात फैलने लगी कि 2 हजार रुपये से ज्यादा की पेंमेंट पर चार्ज लगेगा। लेकिन ऐसा नहीं है एनपीसीआई ने सर्कुलर जारी करते हुए बताया कि यह चार्ज मर्चेंट ट्रांजैक्शन पर है। इस पर आम लोगों से किसी भी प्रकार का चार्ज नहीं वसूला जाएगा। यहां कस्टमर को कोई चार्ज नहीं देना है।

ऐसे वसूला जाएगा चार्ज

एनपीसीआई के फैसले के बाद वॉलेट कंपनियों को 1.1 प्रतिशत का इंटरचेंज फीस का भुगतान करना है, जब भी वॉलेट से 2 हजार रुपये से ऊपर की ट्रांजैक्शन होगी। यहां कस्टमर को एक रुपये का भी भुगतान नहीं करना होगा।एनपीसीआई का यह फैसला आपको प्रभावित नहीं करेगा। यह इंटरचेंज फीस वॉलेट पेमेंट सर्विस प्रोवाइडर से जुड़ी है। कार्ड से पेमेंट करने पर जिस तरह मर्चेंट के बीच चार्ज कटता है। ठीक उसी तरह यूपीआई के जरिए मर्चेंट ट्रांजैक्शन करने पर इंटरचेंज चार्ज कटेगा। बता दें यूपीआई पेमेंट पर कोई चार्ज नहीं कटेगा।

Posted By: anil tomar

Mp
Mp