अजय उपाध्याय, ग्वालियर नईदुनिया। काेरोना के मरीज अब हर दिन मिलना शुरू हो चुके हैं। पिछले तीन दिन में सात मरीज शहर में मिल चुके हैं। चिकित्सा विशेषज्ञाें का कहना है कि जिस तरह से दूसरी लहर में मार्च में केस बढ़ना शुरू हुए थे, लेकिन अप्रैल में इनकी गति तेज हो गई और कोरोना अपने चरम पर जा पहुंंचा था। इसी तरह से दिसंबर के आखिर में मरीज मिलना शुरू हो चुके हैं। अब जनवरी में इनकी गति तेज होगी, लेकिन दूसरी लहर में जिस तेजी के साथ मरीज अचानक से बढ़े थे, तीसरी लहर में उससे भी तेज गति से मरीज मिलना शुरू होंगे।
इस प्रक्रिया में अभी करीब दस दिन का वक्त और लगेगा। क्योंकि जैसे-जैसे महाराष्ट्र,दिल्ली, इंदौर और भोपाल में मरीजों की संख्या बढ़ेगी वैसे वैसे ग्वालियर में मरीज बढ़ेंगे। गाैरतलब है कि दूसरी लहर में भी महाराष्ट्र, दिल्ली, इंदाैर, भाेपाल में मरीज बढ़ना शुरू हुए थे, इसके बाद ही ग्वालियर में भी मरीजाें की संख्या तेजी से बढ़ गई थी। वर्तमान में भी इंदाैर व महाराष्ट्र में मरीज बढ़ गए हैं, जिसका असर ग्वालियर पर दिखाई देने लगा है। इन सात मरीजों में दो बच्चों को छोड़कर सभी की ट्रेवल हिस्ट्री है। इनमें से अधिकांश लाेग मुंबई, दिल्ली, भोपाल आदि शहराें से आए हैं। इसलिए जरुरी है कि तीसरी लहर से बचने के लिए बहुत जरूरी हाेने पर ही घर से निकलें। घर से निकलते समय कोविड नियमों का पालन करें। घर से निकलें तो मास्क लगाएं, भीड में न जाएं, घर आने से पहले खुद को सैनिटाइज करें। जिससे परिवार का संक्रमण से बचाव हाे सके।
तीन दिन में सात मरीज मिलेः
दिन मरीज
28दिसंबर 02
29दिसंबर 04
30दिसंबर 01
Posted By: vikash.pandey
- #gwalior corona virus news
- #gwalior corona alert news
- #gwalior new variant news
- #gwalior omicron alert news
- #gwalior health news
- #gwalior third wave alert news
- #gwalior highlights
- #gwalior breaking news
- #ग्वालियर काेराेना वायरस न्यूज
- #ग्वालियर काेराेना अलर्ट न्यूज
- #ग्वालियर न्यू वैरिएंट न्यूज
- #ग्वालियर ओमिक्राेन अलर्ट न्यूज
- #ग्वालियर हेल्थ न्यूज
- #ग्वालियर थर्ड वेव अलर्ट न्यूज
- #ग्वालियर हाइलाइट्स
- #ग्वालियर ब्रेकिंग न्यूज