एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने जेयू घेरा, पुलिस से हुई झड़प
एनएसयूआई के प्रदर्शन व घेराव को देखते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन ने पुलिस को भी बुला लिया था। पुलिस ने विश्वविद्यालय गेट पर बेरिकेड्स लगवा दिए। बेरिकेड्स पर एनएसयूआई कार्यकर्ताओं को रोक लिया गया। ऐसे में कार्यकर्ताओं की पुलिस से झड़प हो गई।पुलिस ने कार्यकर्ताओं को नियंत्रित कर लिया। कार्यकर्ताओं ने जीवाजी विश्वविद्यालय प्रबंधन को बीकाम व बीबीए कक्षाओं में 40-40 सीटें बढ़ाने की मांग की थी।
By Vikram Singh Tomar
Publish Date: Thu, 01 Aug 2024 01:53:22 PM (IST)
Updated Date: Thu, 01 Aug 2024 01:53:22 PM (IST)
HighLights
- विभिन्न मांगों को लेकर विश्वविद्यालय के सामने प्रदर्शन कर रहे थे एनएसयूआई कार्यकर्ता
- प्रदर्शन को देखते हुए जेयू प्रबंधन ने बुलाई पुलिस, झड़प भी हुई कार्यकर्ताओं से
- बीकाम व बीबीए की सीटें बढ़ाने की मांग कर रहे थे कार्यकर्ता
ग्वालियर. नईदुनिया प्रतिनिधि। एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को जीवाजी विश्वविद्यालय को घेर लिया और प्रदर्शन करने लगे। एनएसयूआई के प्रदर्शन व घेराव को देखते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन ने पुलिस को भी बुला लिया था। पुलिस ने विश्वविद्यालय गेट पर बेरिकेड्स लगवा दिए। बेरिकेड्स पर एनएसयूआई कार्यकर्ताओं को रोक लिया गया। ऐसे में कार्यकर्ताओं की पुलिस से झड़प हो गई।
हालांकि बाद में पुलिस ने कार्यकर्ताओं को नियंत्रित कर लिया। कार्यकर्ताओं ने जीवाजी विश्वविद्यालय प्रबंधन को बीकाम व बीबीए कक्षाओं में 40-40 सीटें बढ़ाने की मांग की थी। कार्यकर्ताओं का कहना था कि सीटें बढ़ाने के लिए पिछले साल भी ज्ञापन दिया था। लेकिन प्रबंधन ने सीटें नहीं बढ़ाई। ऐसे में छात्र बीकाम व बीबीए में प्रवेश नहीं ले पा रहे हैं। जबकि दो साल पहले बीकाम आनर्स व बीबीए आनर्स में 100-100 सीटें हुआ करती थी। लेकिन बाद में इन सीटों को घटाकर 60-60 कर दिया। दोनों ही कक्षाओं में फिर 100-100 सीटें की जाएं। प्रदर्शन व घेराव करने वालों में विशाल भदौरिया, पारश यादव सहित कई एनएसयूआई कार्यकर्ता व छात्र मौजूद थे।