बलबीर सिंह, ग्वालियर नईदुनिया। शहर में इंदिरा गृह ज्योति योजना का लाभ लेने वालों की संख्या में इजाफा हुआ है। शहर के एक करीब एक लाख घर इस योजना के दायरे में आ गए हैं। जिससे इन घरों का बिल 100 से 300 रुपये के बीच आ गया है। बिजली की खपत घटने पर ऐसा हुआ है। यह स्थिति फरवरी तक जारी रहेगी, क्योंकि बिजली की खपत कम रहने वाली है। कम खपत आने पर बिल कम ही आएगा। लोग भारी भरकम बिल से राहत का अहसास कर रहे हैं।
सरकार ने ऐसे उपभोक्ता जो 150 यूनिट तक बिजली की खपत करते हैं, उन्हें इंदिरा गृह ज्योति योजना के तहत सब्सिडी दी जाती है। इस सब्सिडी से बिजली का बिल घट जाता है। यदि 100 यूनिट तक बिजली खतप करते हैं तो 100 रुपये आता है। यदि 150 यूनिट बिजली खपत करते हैं तो बिल 300 रुपये तक आता है। शहर में दिन व रात के तापमान में गिरावट आ गई है, जिससे पंखे बंद हो गए हैं। पंखे बंद होने से बिजली की खपत घटी है। पिछले महीने करीब 60 हजार घरों को इंदिरा गृह ज्योति योजना का लाभ मिला था, लेकिन इस महीने जो बिलिंग हो रही है, उससे फायदा लेने वालों की संख्या बढ़ गई है। एक लाख लोगों के घरों का बिल कम हो गया है। इससे काफी राहत का अहसास कर रहे हैं। लाइनों पर लोड नहीं रहने से कंपनी को भी राहत है, क्योंकि फाल्ट व ट्रिपिंग में कमी आई है। फाल्ट की जो शिकायतें रहती हैं, वह घट गई हैं। अधिकारियों का कहना है दिसंबर में बिजली खपत और घट सकती है।
Posted By: vikash.pandey
- Font Size
- Close
- # indira griha jyoti yojana news
- # gwalior indira graha jyoti yojana news
- # gwalior electricity news
- # gwalior power company news
- # gwalior highlights
- # gwalior breaking news
- # इंदिरा गृह ज्याेति याेजना न्यूज
- # ग्वालियर इलेक्ट्रिसिटी न्यूज
- # ग्वालियर बिजली कंपनी न्यूज
- # ग्वालियर हाइलाइट्स
- # ग्वालियर ब्रेकिंग न्यूज