Paper Leak in Gwalior: ग्वालियर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। हाईस्कूल परीक्षा पर्चा लीक कांड में ग्वालियर के हजीरा थाना पुलिस ने केंद्राध्यक्ष और सहायक केंद्राध्यक्ष पर एफआइआर तो कर ली है, लेकिन अभी यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि पर्चा आखिर बाहर पहुंचाया किसने। इन दोनों को आरोपित इसलिए बनाया गया है, क्योंकि गोपनीयता बनाए रखने की जिम्मेदारी इन्हीं की थी। इनके मोबाइल से लेकर उस स्क्रीन शाट तक की पड़ताल सायबर एक्सपर्ट से पुलिस कराएगी जो भोपाल पहुंचा। प्रश्न पत्र का स्क्रीन शाट ही भोपाल में बैठे शिक्षा विभाग के अधिकारी के पास पहुंचा था। पर्चा कहां से आया, इस संबंध में पड़ताल के लिए पुलिस भोपाल जाएगी।
फिलहाल पुलिस इस मामले में अभी किसी नतीजे पर नहीं पहुंची है। 14 मार्च को हाईस्कूल की संस्कृत विषय की परीक्षा थी। परीक्षा शुरू होने से 37 मिनट पहले प्रश्न पत्र स्क्रीन शाट के रूप में लीक हो गया था। भोपाल में शिक्षा विभाग के अधिकारी ने जिला शिक्षा अधिकारी को वाट्सएप के जरिये यह पर्चा भेजा था। इसकी पड़ताल की गई तो पर्चे का सीरियल नंबर न्यू आदर्श स्कूल नर्सिंग नगर, हजीरा के लिए दिए गए संस्कृत के पर्चे से मैच हुआ। इसके चलते केंद्राध्यक्ष हुकुम चंद्र लचौरिया और सहायक केंद्राध्यक्ष विवेक कुमार लिटोरिया को निलंबित किया गया। डीईओ के ही प्रतिवेदन पर हजीरा पुलिस ने एफआइआर दर्ज की।
पर्चा लीक मामले में सबसे पहले उन लोगों की सूची बनेगी, जिनके पास पर्चा खुलने से पहले पहुंचता है। इनसे पूछताछ होगी, फिर इनके मोबाइल और स्क्रीन शार्ट के आरिगिन प्वाइंट तक पहुंचने के लिए सायबर एक्सपर्ट की मदद ली जाएगी।
रवि भदौरिया, सीएसपी, महाराजपुरा सर्किल
मशीनों से सफाई न होने पर पीसीसीएम हुए नाराज
उत्तर मध्य रेलवे के प्रधान मुख्य वाणिज्य प्रबंधक (पीसीसीएम) अजय शंकर झा ने रविवार को स्टेशन का निरीक्षण किया। 40 मिनट के निरीक्षण के दौरान पीसीसीएम ने बारीकी से यात्री सुविधाओं को देखा। इस दौरान सफाई के लिए मशीनों का इस्तेमाल नहीं किया जा रहा था। वहीं डस्टबिन में भी गंदगी पड़ी थी। इस पर पीसीसीएम ने नाराजगी जताई और अधिकारियों से कहा कि आप लोग क्या देखते हैं। इसके बाद स्टेशन प्रबंधक के कक्ष में पहुंचे तो वहां वर्ष 2021 का नक्शा देख भड़क गए। उन्होंने अधिकारियों को डांटते हुए कहा कि आप लोगों को कुछ पता ही नहीं है कि नक्शे में कहां कौन सी चीज है। निरीक्षण के दौरान स्टेशन डायरेक्टर लालाराम सोलंकी, स्टेशन मैनेजर थामस पी जार्ज, इंस्पेक्टर गजेन्द्र राठौर मौजूद थे।
Posted By: anil tomar
- # Paper Leak in Gwalior
- # Gwalior board exam 2023
- # examination centers in Gwalior
- # gwalior board exam
- # mp board exam news
- # gwalior school education news
- # gwalior school news
- # gwalior highlights
- # gwalior breaking news
- # gwalior student news
- # ग्वा