- युवक के अपहरण के आरोपितों को पुलिस पहले ही कर चुकी है गिरफ्तार
ग्वालियर. नईदुनिया प्रतिनिधि। लेदर फैक्ट्री के पास घर से गौरव बाथम को अपहरणकर्ताओं से मुक्त कराकर दो आरोपित को रात में गिरफ्तार कर लिया था। आरोपित संतोेष बाथम व सर्वेश बाथम को गिरफ्तार कर लिया था। दोनों आरोेपित ने पूछताछ में बताया कि गौरव का अपहरण करने की योजना भांजे गोलू के मदद से बनाई थी। तीन अन्य युवक भी गोलू ही मदद के लिये लाया था। वे अपने तीन साथियों को पहचानते नहीं है। पुलिस अपहरण की योजना बनाने वाले गोलू की शहर में तलाश कर रही है।
ऐसे हुआ था अपहरण
लेदर फैक्ट्री के पास निवासी गौरव पुत्र श्याम बाथम प्राइवेट नौकरी करता है। शनिवार की रात को वह बाजार से घूमकर लौटा। घर में गौरव व उसकी मां के अलावा कोई नही था। तभी दो युवक घर में घुस आये। और गौरव के साथ मारपीट करने लगे। मां ने बेटे को बचाने का प्रयाय किया। हमलावर उसे घसीटते हुए घर में से लेकर आये और कार में डालकर उसका अपहरण कर ले गये। मां पीछे से चीखती-चिल्लाती रह गई। उसने बेटे को छोड़ने की हमलावरों से गुहार की। और पड़ोसियों से भी बेटे को बचाने के लिये मदद मांंगी, लेकिन कोई सामने नहीं आया। मां ने बेटे के अपहरण की सूचना उसके पिता को दी। । और अपहरणकरर्ता दो कार से आये थे। पुलिस ने घेराबंदी कर युवक को मुक्त कराया। अपहरण के आरोप में पुलिस ने संतोष बाथम व सर्वेश बाथम को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आरोपित के भांजे गोलू और उसके साथियों की तलाश कर रही है। पुलिस ने फिलहाल तीन युवकों के खिलाफ अपहरण कर मामला दर्ज किया है। मुरार थाना प्रभारी शैलेंद्र भार्गव ने बताया कि आरोपित गोलू के संबंध में कुछ क्लू मिले हैं। उसे जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।
Posted By: anil.tomar
- Font Size
- Close