Pranam Gwalior: ग्वालियर (नईदुनिया प्रतिनिधि) जिले के कुछ भागों में ओलावृष्टि से खेतों में खड़ी फसल बर्बाद हो गई। रविवार को केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, सांसद विवेक नारायण शेजवलकर प्रशासनिक अधिकारियों के साथ ओला प्रभावित क्षेत्रों का भ्रमण किय। कांग्रेस विधायक लाखन सिंह भी ओला प्रभावितों के बीच पहुंचे थे। जिला प्रशासन ने फसलों के नुकसान का आकलन शुरु कर दिया है। मौसम विभाग का रविवार को अंचल में आसमान पर बादल छाये रहने और बूंदा-बंदी होने का अनुमान लगाया है। इससे किसानों की चिंतायें और बढ़ा दी हैं। दूसरी तरफ कांग्रेस विधायक प्रवीण पाठक का दूसरा "आओ खुलकर मिलें,मिलकर खेलें" इस थीम पर रविवार की दोपहर ठीक 12:00 बजे से ग्वालियर दक्षिण ऐप पर कौन बनेगा दक्षिण का चैंपियन "केबीडीसी-2" प्रतियोगिता खेली जाएगी। इसके साथ नवसंत्सर की नगर में तैयारियां शुरु हो गईं हैं। चंपाबागबगीची में आज से तीन दिवसीय रामकथा शुरु हो रही है।
कर्मा देवी का चल समारोह रविवार को निकलेगा, तीन केंद्रीय मंत्री शामिल होंगे
साहू समाज भक्त शिरोमणी कर्मा देवी की जयंती 19 मार्च को धूमधाम के साथ मनायेगा। जयंती नाकाचंद्रबदनी स्थित साहू समाज के मंदिर से चल समारोह निकलेगा। चल समारोह में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया मौजूद रहेंगे। चल समारोह निर्धारित मार्ग से गोल पहाड़िया स्थित गोल पहाड़िया पर स्थित मुरली गार्डन में पहुंचेगा। जहां रंगारंग धार्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री रामेश्वर तेली, राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार भारत सिंह कुशवाह व देवेंद्र प्रताप सिंह तोमर. प्रदेश अध्यक्ष तारा ताराचंद साहू मौजूद रहेंगें। केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर कार्यक्रम को वर्चुअली संबोधित करेंगे।
कौन बनेगा दक्षिण का चैंपियन का दूसरा संस्करण आज
"आओ खुलकर मिलें,मिलकर खेलें" इस थीम पर रविवार की दोपहर ठीक 12:00 बजे से ग्वालियर दक्षिण ऐप पर कौन बनेगा दक्षिण का चैंपियन "केबीडीसी-2" प्रतियोगिता खेली जाएगी।कौन बनेगा करोड़पति की तर्ज पर ग्वालियर दक्षिण के विधायक प्रवीण पाठक ने कौन बनेगा दक्षिण का चैंपियन (केबीडीसी) प्रतियोगिता का आयोजन ग्वालियर दक्षिण ऐप पर किया है। इस प्रतियोगिता का पहला संस्करण 5 मार्च 2023 को खेला गया था जिसका पुरस्कार वितरण 11 मार्च को दिया गया था।
नाटक ज़मीर का मंचन आज
नाटक जमीर सत्य घटना पर आधारित है और इस नाटक के लेखक रामकुमार भ्रमर है। महाराज बाड़ा स्थित टाउन हॉल के रंगमंच पर नाटक ज़मीर को सुप्रसिद्ध सिने और रंगकर्मी राजेश पाल पुष्प निर्देशित करेंगे। ज़मीर नाटक का मंचन जोर सिंह कुशवाहा और भूदेव शर्मा की स्मृति में किया जाएगा I आदर्श कलानिकेतन ग्वालियर की पुरानी नाट्य संस्था है जिसे राजेश पाल ने पुनः सक्रिय करने और नाट्य मंचन के लिए तैयार करने का बीड़ा उठाया है I नाटक के निर्देशक राजेश पाल ने संस्था की ओर से सभी रंगकर्मी और रंगप्रेमी दर्शकों से आव्हान किया है कि महाराज बाड़ा स्थित टाउन हॉल पर रविवार 19 मार्च को होने वाले नाट्य मंचन का लुत्फ उठाएं I
Posted By: anil tomar
- Font Size
- Close