ग्वालियर. (नईदुनिया प्रतिनिधि) खेलो इंडिया यूथ गेम्स का ग्वालियर शहर में मंगलवार को बैड़मिंटन के रोमांच से आगाज होगा। शेष खेल हाकी, जिम्नास्टिक व मार्शल आर्ट कलरीपयट्टु की प्रतियोगिताएं आने वाले दिनों में होंगी। 11 दिनों तक चाले वाले इन खेलों में मेजबान मध्य प्रदेश समेत देश-भर के 774 खिलाड़ी चुनौती पेश करेंगे। मध्य प्रदेश की बालक वर्ग की बैड़मिंटन टीम में इंदौर के विनय शर्मा बैड़मिंटन एकेडमी के खाते से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते नजर आएंगे। शहर के जिला खेल परिसर कंपू और लक्ष्मीबाई राष्ट्रीय शारीरिक शिक्षण संस्थान (एलएनआईपीई) में क्रमश: बैड़मिंटन, हाकी, जिम्नास्टिक और मार्शल आर्ट कलरीपयट्टु की प्रतियोगिताओं को रोमांच देखने को मिलेगा। मौसम विभाग के भविष्यवाणी से आयोजकों को थोड़ी राहत मिली है। मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को ठंड का असर तो सोमवार की तरह रहेगा। किंतु मौसम साफ रहेगा। और बारिश होने की भी काई आसार नजर नहीं आ रहे हैं।
मुनिश्री अजित सागर महाराज की धर्मसभा आज
संत मुनिश्री अजितसागरमहाराज, ऐलक दयासागर महाराज, ऐलक विवेकानंदसागर महाराज का सोमवार को नयाबाजार जैन मंदिर में आगमन हुआ। मंगलुवार की सुबह साढ़े नौ बजे मुनिश्री धर्मसभा को संबोधित करेंगे।
जानकीबल्लभ मंदिर में ब्रह्मोत्सव-रथयात्रा समारोह आज महालक्ष्मी का महाभिषेक आज, मंगल यात्रा निकलेगी
नई सड़क की स्थित जानकीवल्लभ मंदिर में भगवान वेंकटेश जी का पांच दिवसीय ब्रह्मोउत्सव-रथ यात्रा समारोह के दूसरे दिन मंगलवार को 10 बजे भगवती श्री महालक्ष्मी जी का महाभिषेक एवं रात्रि 8:00 से मंदिर प्रांगण में मंगलगिरी पर श्री महालक्ष्मी की मंगलयात्रा मंदिर परिसर में निकलेगी।
बह्माकुमारीज़ ग्वालियर के सभी केंद्रों पर तीन दिवसीय राजयोग शिविर सुबह आठ से नौ बजे -और रात को सात से आठ बजे प्रतिदिन एक घंटे के लिए आयोजित किया जा रहा है। मंगलवार को संगम भवन ओल्ड हाईकोर्ट लेन सेवाकेन्द्र,,. प्रभु उपहार भवन माधौगंज सेवाकेन्द्र,. न्यू कलेक्टोरेट के सामने A-150 विद्या विहार सहयोग गार्डन के पीछे तानसेन नगर, गौरीशंकर स्कूल के सामने विनय नगर . दीन दयाल नगर . आजाद नगर मुरार. सागरताल रोड जगनापुरा. मोतीझील सहित संस्थान के अन्य केंद्रों पर राजयोग का अभ्यास कराया जायेगा।
Posted By: anil tomar