Pranam Gwalior: ग्वालियर (नईदुनिया प्रतिनिधि) गुरुवार से शुरु हुए नौ तपा के तीसरे दिन भी तपने की कोई संभावना नहीं हैं। गुरुवार की रात को हुई बारिश से मौसम बदलाव से नागरिकों को गर्मी से अवश्य राहत मिली है। लेकिन नौतपा में ठंडक होने के कारण मौसम विज्ञानी समय पर मानसून आने को लेकर चिंतित है। क्योंकि अच्छी बारिश के लिए नौ तपा का तपना भी जरूरी है। इसके सात ही नगर में साहित्यिक व सामाजिक गतिविधियों के साथ महाराज बाड़े पर स्थित केंद्रीय पुस्तकालय सभागार में महाकवि अनुरागी की स्मृति समारोह का आयोजन किया गया है। और ब्राह्णण समाज द्वारा सामूहिक विवाह के लिए भूमि पूजन आज सुबह चैंबर आफ कामर्स में किया जाएगा। इसके साथ ही हरदौल गार्डन में श्रीमद भागवत के उपरांत रात साढ़े आठ बजे से जगदगुरू आनंदेश्वर महाराज का दिव्य दरबार लगेगा।

महाकवि अनुरागी की स्मृति में लोकार्पण समारोह आज

ग्वालियर। ग्वालियर साहित्य संस्थान के तत्वाधान में शनिवार को शाम चार बजे से शासकीय केंद्रीय पुस्तकालय सभागार महाराज बाड़े पर महाकवि पं रामप्रकाश अनुरागी स्मृति समारोह का आयोजन किया गया है। समारोह में रामप्रकाश शर्मा नूतन की कृति महाकवि वंदनीय मानस के तुलसी के अध्ययन लोकार्पण किया जाएगा।समारोह में डा भगवत स्वरूप चैतन्य, डा अशोक मिश्रा, व वरिष्ठ कथाकर शैवाल सत्यार्थी विशेष रूप से मौजूद रहेंगें।

ब्राह्मण विवाह सम्मेलन का भूमि पूजन आज

ब्राह्मण सामूहिक विवाह सम्मेलन समिति के लिए शनिवार सुबह9:00 बजे चेंबर आफ कामर्स भवन रोड अचलेश्वर रोड लश्कर पर किया जाएगा जिसमें विशेष अतिथि के रूप में सनाढ्य ,भार्गव, आदि गौड़ , कान्यकुब्ज,बरुआ, जिझोतिया, ब्रह्म भट्ट, सहित सभी उपवर्गीय ब्राह्मण संगठनों के अध्यक्षों को आमंत्रित किया गया है। भूमि पूजन कार्यक्रम दसवीं कक्षा में प्रदेश में तीसरा स्थान प्राप्त करने वाली सुदीक्षा कटारे का सम्मान किया जाएगा।

दिव्य दरबार आज लगेगा

हरदौल गार्डन सचिन तेंदुलकर मार्ग पर गंगा गुरूधाम द्वारा आयोजित हो रही श्रीमद्भागवत कथा के तीसरे दिन आचार्य विष्णुकांत शास्त्री ने भक्त रसिकों को कथा का श्रवण कराएंगें. इसके साथ ही रात साढ़े आठ बजे से गंगागुरूधाम की पीठाधीश्वर आनंदेश्वर महाराज का दिव्य दरबार लगेगा।

Posted By: anil tomar

Mp
Mp