Pranam Gwalior: ग्वालियर (नईदुनिया प्रतिनिधि) नौ तपा के दूसरे दिन भी गर्मी के तेवर ठंडे रहेंगे। गुरुवार की तरह शुक्रवार को आसमान मेंं बादल रहने के कारण तपिश से निजात मिलेगी। शाम को मौसम ठंड़ा रहेगा। हालांकि नौतपा का नहीं तपना मानसून के लिए शुभ संकेत नहीं माना जाता है। मौसम विज्ञानियों का अनुमान है कि एक दो-दिन नौ तपा अपने तेवर दिखाएगा। इसी के साथ ही प्रज्ञा प्रवाह मध्य भारत प्रांत स्वाधीनता से स्वतंत्रता की ओर विमर्श की श्रृंखला में शुक्रवार को मासिक गोष्ठी का आयोजन बाड़ा स्थित केंद्रीय पुस्कालय में किया गया है। इसके साथ ही नगर निगम की ना नुकुर के बाद वीर सावरकर मेला लगाने पर सहमति हो गई। आज मेला के लिए भूमि पूजन किया जाएगा।

प्रज्ञा प्रवाह की संगोष्ठी आज

प्रज्ञा प्रवाह मध्यभारत प्रांत ग्वालियर के तत्वावधान में स्वाधीनता से स्वतंत्रता की ओर विमर्श श्रृंखला के अंतर्गत मासिक संगोष्ठी शुक्रवार को सायं 4 बजे महाराज बाड़ा स्थित केन्द्रीय पुस्तकालय में आयोजित की जाएगी।प्रज्ञा प्रवाह मध्यभारत प्रांत के सह संयोजक अजय कुमार जैन ने बताया कि संगोष्ठी का विषय वर्तमान वैश्विक परिदृश्य में भारत की बाह्य एवं आंतरिक सुरक्षा की चुनौतियां एवं सुरक्षा तंत्र में स्व का भाव होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता लोक शिक्षण संभाग ग्वालियर के संयुक्त संचालक दीपक पाण्डेय करेंगे। वक्ता के रूप में डीआरडीओ ग्वालियर के पूर्व डायरेक्टर डा डीके दुबे, डीआईजी बीएसएफ राजेश शर्मा, मेजर शशि भूषण शर्मा, एडिशनल एसपी राजेश दंडौतिया, सैन्य विज्ञान के प्राध्यापक राजू वैद्य, प्राध्यापक गिरीश शर्मा उपस्थित रहेंगे।

वीर सावरकर मेला प्रतिमास्थल पर भूमि पूजन आज

वीर सावरकर मेला आयोजन समिति के तत्वाधान में नगर निगम एवं हिंदू महासभा के सहयोग से स्वतंत्र वीर विनायक दामोदर सावरकर की जयंती के अवसर पर तीन दिवसीय मेला का आयोजन 27 मई से किया जाएगा। मेला के लिए भूमि पूजन शुक्रवार को शाम छह बजे वीर सावरकर प्रतिमास्थल पर किया जाएगा। भूमि पूजन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष अभय चौधरी होंगे। और अध्यक्षता डा जयवीर भारद्वाज करेंगे। बुधवार को नगर निगम ने इस मेला से हाथ खीच लिए थे। गुरुवार को नगर निगम के अधिकारी मेला के आयोजन में सहयोग करने पर सहमत हो गए हैं।

Posted By: anil tomar

Mp
Mp