Pranam Gwalior: ग्वालियर (नईदुनिया प्रतिनिधि) केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य शनिवार को दो दिन के प्रवास पर आ रहे हैं। सिंधिया के निरंतर प्रवास को लोकसभा चुनाव की तैयारियों से जोड़कर देखा जा रहा है। सिंधिया ग्वालियर पू्र्व विधानसभा क्षेत्र के अनुसूचित वर्ग के विश्वास जिताने के लिये संत गाडगे व ज्योतिबा फुले द्वारों का लोकार्पण कर सभा को भी संबोधित करेंगे। इसके साथ ही नगर में नवसंत्सर के स्वागत की तैयारियां चल रहीं हैं। मानव उत्थान सेवा समिति ने तीन दिवसीय रामकथा का आयोजन किया है। आइएएम शनिवार को 80 वर्षीय चिकित्सकों का सम्मान करेगा। मौसम विभाग का अनुमान है कि नगर में शनिवार को भी बुंदा-बंदी होने के आसार हैं।

मौसम- जिले के क्षितिज पर छाये बादलों से किसानों की धड़कने बढ़ी हुई है। क्योंकि गेंहू, चना व सरसों की फसलें खेतों में पकी खड़ी हैं। शुक्रवार को कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि हुई है। मौसम विभाग का अनुमान है कि शनिवार को भी नगर में गरज के साथ छींटे पड़ सकते हैं.

सिंधिया दो दिन के प्रवास पर

केन्द्रीय नागरिक उड्डयन एवं इस्पात मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया शनिवार को ग्वालियर के दो दिवसीय प्रवास पर आयेंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार केन्द्रीय मंत्री श्री सिंधिया दोपहर 1:30 बजे चार शहर का नाका हजीरा स्थित डॉ. भगवत सहाय शिक्षा महाविद्यालय के वार्षिक उत्सव में बतौर शामिल होंगे। इसके बाद सेवानगर, लक्ष्मीगंज व शिंदे की छावनी में स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे।

मुरार में दो द्वारों का लोकार्पण करेंगे

आज शनिवार 18 मार्च शाम 4 बजे केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया मुरार नदीपार टाल पर शासन की विशेष निधि से नगर निगम द्वारा बनाये गये संत गाडगे महाराज एवं महात्मा ज्योतिबा फुले द्वारों का लोर्कापण करके अशोक काॅलोनी तिराहा नदीपार टाल पर एक जनसभा को सम्बोधित करेंगे । यह जानतारी म.प्र. बीज निगम अध्यक्ष मुन्नालाल गोयल, ने दी।

नव संवत्सर के स्वागत में तीन दिवसीय संगीतमय श्रीराम कथा आज से

मानव उत्थान सेवा समिति के तत्वावधान में होली के पावन पर्व के समापन और नव संवत्सर 2080 के स्वागत में तीन दिवसीय संगीतमय श्रीराम कथा एवं सत्संग समारोह का आयोजन किया जा रहा है। 19 मार्च से 21 मार्च तक स्थानीय चम्पाबाग बगीची नई सड़क पर मानव उत्थान सेवा समिति शाखा लश्कर द्वारा आयोजित होने बाले समारोह में सदगुरु देव श्री सतपाल जी महाराज की शिष्या साध्वी कल्पना बाई साध्वी, अम्बालिका बाई ज, एवं अन्य अनेक तीर्थ स्थानों के आत्मज्ञानी संत महात्मा गण के प्रवचन एंव संगीतमय श्रीराम कथा दोपहर एक बजे से शाम पाँच बजे तक होगी।

आइएमए आज 80 वर्षीय चिकित्सकों का सम्मान करेगा

आईएमए ग्वालियर के अध्यक्ष डॉ राहुल सप्रा, सेक्रेटरी डॉ बृजेश सिंघल ने बताया कि जीआर मेडिकल कॉलेज के सन 1962 में अध्ययन करने वाले चिकित्सकों का मिलन समारोह ग्वालियर में 18 एवं 19 मार्च को कॉलेज मे आयोजित किया गया है। ग्वालियर में प्रथम बार 80 वर्षीय वरिष्ठ चिकित्सक डॉक्टर ओ एन कौल , डॉ बीके सिंहल, डॉक्टर एच सी सेतिया, डॉ विनोद मसूरिया, डॉक्टर ए के एस वाइस, डॉ विश्वास नाबकर ,डॉक्टर बीपी शर्मा, डॉ यशवंत मिश्रा, डॉक्टर के एल भल्ला, डॉक्टर एस सी गोयल , डॉ ए एम सक्सेना सहित 24 वरिष्ठ चिकित्सकों का सममान किया जायेगा

सम्मान समारोह शनिवार की सुबह 11-00 बजे जी आर एम सी के लेक्चर हाल में मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ अक्षय निगम,जे ए एच के अधीक्षक डॉ आर के एस धाकड़ की उपस्थिति में किया जाएगा।

Posted By: anil tomar

Mp
Mp
  • Font Size
  • Close