Report Card of officer of Gwalior: ग्वालियर. नईदुनिया प्रतिनिधि। इस समय में 34 माह की सबसे लंबी कलेक्टरी करने वाले आइएएस कौशलेंद्र विक्रम के खाते में अच्छे-बुरे सभी अनुभव रहे। कांग्रेस की सरकार में ग्वालियर कमान संभालने वाले कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने आपदा,उपचुनाव, विवाद सब देखा और इनके कार्यकाल में ग्वालियर में बड़ी योजनाओं के भूमिपूजन भी हुए। रूटीन के कामकाज भी हुए और तीन साल के कार्यकाल में तीन अवार्ड भी मिले। कमी अगर रही तो शहर के ट्रैफिक प्रबंधन की बड़ी दिखी, वहीं शहर की सबसे बड़ी जरूरत सिटी बस सेवा सड़कों पर रफ्तार से नहीं दौड़ पाई। टीम मैनेजमेंट और राजनीतिक कुशलता ग्वालियर को मिली। इस तरह का यह मिलाजुला आइएएस कौशलेंद्र विक्रम सिंह का लगभग तीन साल का रिपोर्ट कार्ड है। उधर जनवरी के रिपोर्ट कार्ड में नगर निगम आयुक्त किशोर कान्याल के खाते में पीएम आवास योजना का बेहतर काम है तो अमृत योजना की किरकिरी भी है। एसएसपी अमित सांघी के खाते में एटीएम कटर व लुटेरों की धरपकड़ है तो रेत डंपर वसूली में स्टाफ की कारगुजारी की बदनामी भी मिली।
कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह
सफलता
-कोरोना काल की बड़ी आपदा में बेहतर मैनेजमेंट
-आर्शीवाद योजना का नवाचार जो पूरे प्रदेश में लागू हुई
-चुनाव कार्य में सीएम से उत्कृष्ट पुरूस्कार
-शांतिपूर्ण उपचुनाव और प्रबंधन
-जातीय विवादों में शांतिपूर्ण निपटारा
-बड़ी योजनाओं में जमीन आवंटन-अटल स्मारक,एयर टर्मिनल,आइएसबीटी,डीआरडीइ लैब,एलिवेटेड रोड

असफलता
-ट्रैफिक का मैनेजमेंट,सड़कों पर जाम,अतिक्रमण की समस्या
-सिटी बस सेवा का संचालन पूरी तरह नहीं हो सका
-स्मार्ट रोड का काम पूरा नहीं हो सका
निगम आयुक्त किशोर कान्याल
सफलता
-पूरे मध्यप्रदेश में पीएम आवास योजना में सर्वोत्तम प्रदर्शन किया।
-शहर में ट्यूलिप खिले और सैलानियों के आकर्षण का केंद्र रहे।
-स्वच्छता के क्षेत्र में सुधार हुआ है।
असफलता
-अमृत योजना के तहत डाली गई पानी और सीवर लाइनों के फूटने की समस्या बनी हुई है।
-स्ट्रीट लाइट की समस्या भी है, जिसके निराकरण के लिए अलग से प्रयास किए जा रहे हैं।
एसएसपी अमित सांघी
सफलता
-शहर में काटकर 53.04 लाख रुपये की लूट,आरोपित धौलपुर से पकड़ा,ग्वालियर पुलिस ने आठ लाख बरामद किए,दिल्ली पुलिस नहीं कर सकी।
- साल के आखिरी सप्ताह में हुई दो लूट की घटना के आरोपितों को जनवरी में पकड़ा।
- अंधे कत्ल का खुलासा चंद घंटों में किया।
- अग्रिवीर भर्ती लिखित परीक्षा में दो हजार से ज्यादा अभ्यर्थी शामिल हुए, कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के चलते परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न हुई।
अफसलता:
- रेत के डंपरों से अवैध वसूली से किरकिरी,टीआइ ने सिपाही की काल डिटेल निकाल ली,टीआइ को हटा दिया गया।
- साल के पहले ही महीने में कई बार अव्यवस्थित ट्रैफिक ने लोगों को परेशान किया। ट्रैफिक सुधार के प्रयास फेल रहे।
- मैरिज गार्डन से वाहनों की चोरी नहीं रोक पाई पुलिस।
Posted By:
- Font Size
- Close