Rojgar Mela in Gwalior: ग्वालियर(नईदुनिया प्रतिनिधि)। केआरजी कालेज में छात्रों को रोजगार के प्रति जागरुक करने से लेकर रोजगार के अवसर मुहैया करवाने के उद्देश्य से कैरियर अवसर मेले का आयोजन किया गया । इस मेले के उद्घाटन सत्र की मुख्य अतिथि मीना सचान ,अध्यक्ष जनभागीदारी, शासकीय के.आर.जी.कालेज मौजूद रहीं । कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्वालियर चम्बल सम्भाग के अतिरिक्त संचालक प्रो. कुमार रत्नम ने की।

उन्होंने इस मौके पर कहा कि आज के असमंजस के इस युग में हमें चुनोतियों को ही अपना साधन बनाना है तथा समस्याओं को समाधान में परिवर्तित करना है। इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में स्वामी विवेवाकंद कैरियर मार्गदर्शन योजना के सम्भागीय नोडल अधिकारी डा. अरविन्द शर्मा मौजूद रहे । विद्यार्थियों की चहल कदमी इस मेले में उद्घाटन के साथ ही शुरू हो गई थी। दिनभर में लगभग 1500 छात्र-छात्राओं ने इस रोजगार मेले में हिस्सा लिया । यहां आ कर न सिर्फ प्लेसमेंट ड्राइव में हिस्सा लिया बल्कि स्वरोजगार से जुडे प्लेटफार्म और उनके विशेषज्ञों से बातचीत कर मार्गदर्शन लिया। जो हाईस्कूल आैर हायर सेकेंडरी के विद्यार्थी इस रोजगार मेले में किसी कंपनी में नौकरी ने के लिए आवेदन नहीं कर सकते थे उन्होंने अलग-अलग विषयों के विशेषज्ञों से मिलकर अपनी शंकाओं का समाधान किया। शेष जो विद्यार्थी रोजगार मेले में शामिल होने की योग्यता रखते थे उन्होंने आवेदन करते हुए अपने रिज्यूम , कंपनियों के प्रतिनिधियों को दिए।कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय के प्राचार्य एमआर कौशल और प्रशासनिक अधिकारी डा. हरीष अग्रवाल ने सभी अतिथियों का अभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम का संचालन स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ की प्रभारी डा. आभा मिश्रा ने किया।

22 कंपनियां शामिल हुईं: जिला स्तरीय कैरियर अवसर मेले में देश भर में जानी मानी व कुछ स्थानीय कंपनियों सहित कुल 22 कंपनियां शामिल हुईं। जिसमें खासतौर पर एक्सिस बैंक, एनआइआइटी गुडगांव, एमेजोन, फ्लिपकार्ट सहित अन्य कई कम्पनियां, फाइनेंस इंडस्ट्रीज, प्रोडेक्शन हाउस और स्वरोजगार, स्टार्टअप के स्टाल लगे। जिला रोजगार कार्यालय की ओर से विद्यार्थियों का पंजीयन किया गया। जिला उद्योग केन्द्र द्वारा शासन की विभिन्न योजनाओं को प्रदर्शनी के माध्यम से दर्शाया गया। महाविद्यालय की छात्राओं ने इस कार्यक्रम के दौरान स्वनिर्मित फूड स्टाल भी लगायें। मेले में शामिल हुए विद्यार्थियों ने इन स्टाल से खरीद कर विविध प्रकार के व्यंजनों का स्वाद चखा। इसमे छः स्टॉल लगे थे जिसमें मोटे अनाज से बने व्यंजनो का स्टाल, फूड स्टाल से छात्राओं को कुल 5565 रुपये की आय हुई।

केआरजी कालेज में आयोजित कैरियर फेयर में हम ने कई नई चीजें सीखी और नए-नए इंडस्ट्रियलिस्ट से मिले कंपनियों के बारे में जाना। स्टूडेंट अपने कैरियर में कैसे आगे बढ़े इसके बारे में पूरी जानकारी यहां मौजूद विशेषज्ञों से मिली ।

Posted By: anil tomar

Mp
Mp
 
google News
google News