बीओआइ लगा रहा पांच कैमरे व नए फीचर वाले एटीएम बूथ
Secure ATM in Gwalior:अजय उपाध्याय.ग्वालियर। ग्वालियर-चंबल अंचल सहित देशभर में एटीएम कटने की घटनाओं पर अब अंकुश लगेगा। साथ ही रुपये निकालते समय कार्ड का क्लोन बनाने जैसी आशंकाएं भी शून्य होंगी। एटीएम बूथ में अब ऐसी मशीनें लगाई जा रही हैं जिनमें एडवांस सुरक्षा तकनीक होगी। इससे न तो कार्ड का क्लोन बनाया जा सकेगा और ना ही मशीन को आसानी से काटा जा सकेगा। इन मशीनों में इस तरह की मजबूत धातु का उपयोग किया जा रहा है, जिसे कटर से भी न काटा जा सके। इसके अलावा इनके एटीएम की सुरक्षा को लेकर फीचर्स भी बढ़ाए गए हैं। नए फीचर्स के साथ ग्वालियर में बैंक आफ इंडिया ने मशीन लगाना शुरू कर दी हैं। हालांकि अधिकारिक रूप से बैंक अधिकारी इस बारे में कुछ भी बोलने से कतरा रहे हैं। बैंक आफ इंडिया द्वारा लगाए जा रहे एटीएम की सुरक्षा को लेकर आरबीआइ की गाइडलाइन के हिसाब से पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। एटीएम में पांच कैमरे लगाए जा रहे हैं। एक कैमरा बूथ के गेट पर, दूसरा कैमरा बूथ के अंदर, जबकि शेष तीन कैमरा मशीन के अंदर फिक्स रहेंगे।
एटीएम काटे गए
- पड़ाव,सेवानगर, और महाराजपुरा में 20 फरवरी 2022 को तीन एटीएम काटकर 15-15 लाख रुपये बदमाश ले गए थे।
- इसके एक साल बाद 11 जनवरी 2023 को मुरार व बहोड़ापुर से 50 लाख रुपये एटीएम काटकर बदमाश ले उड़े थे।
- पांच साल पहले विक्की फैक्ट्री के पास स्थित एटीएम मशीन को उखाड़कर बदमाश ले गए थे।
- कार्ड का क्लोन बनाकर ठगी के पुलिस थानों में करीब एक सैंकड़ा आवेदन पड़े हुए हैं।
नोट: हरियाणा के मेवात से गैंग शहर में आकर एटीएम काटकर लूटने की घटना कारित करती हैं। इस गैंग के द्वारा ग्वालियर सहित देश के अलग-अलग शहरों में इस तरह की घटना को अंजाम दिया है।
नए एटीएम बूथ में यह फीचर हैं खास
- ई-सर्विलांस: आरबीआई की गाइड लाइन के तहत सभी एटीएम ई सर्विलांस पर रखे जाएंगे। मुंबई में कंट्रोल रूप तैयार किया गया है। जो एटीएम में लगे कैमरों की निगरानी करेगा। जिसमें होने वाली हर हरकत की जानकारी एटीएम की संबंधित बैंक शाखा, पुलिस कंट्रोल रूप और सुरक्षा एजेंसी को सूचना दी जाएगी।
- पैनिक बटन: मशीन में एक पैनिक बटन होगा। जो मशीन पर दबाव पड़ने पर उसका अलर्ट संबंधित बैंक शाखा, पुलिस कंट्रोल रूम, सुरक्षा एजेंसी और एटीएम के वेंडर को देगा। इसके अलावा बैंक आफ इंडिया ने मशीन के पास भी लाल रंग का पैनिक बटन लगाकर दे रही है जिस पर कोई भी ग्राहक आपात काल में दबाता है तो उसका अलर्ट इन सभी जगहों पर मिल जाएगा। जब तक बैंक या पुलिस कर्मी नहीं पहुंचेगा,अलर्ट आता रहेगा।
- ठोस धातु: नई एटीएम मशीन में कुछ ठोस धातु का उपयोग किया जा रहा है, जिससे मशीनों को आसानी से नहीं काटा जा सकेगा। क्लोन नहीं बने: एटीएम व कैश डिपोजिट मशीन का उपयोग बेहतर होगा। कैश डिपोजिट मशीन में जमा व निकासी की सुविधा होती हैं। कार्ड मशीन के अंदर चला जाता है जिससे उसके क्लोन बनाने की आशंका शून्य हो जाती है।
एटीएम कटने की घटनाओं को देखते हुए सुरक्षा इंतजाम अब पुख्ता किए जा रहे हैं। आरबीआइ की गाइड लाइन पर सभी एटीएम ई-सर्विलांस पर रहेंगे। जिससे हर संदिग्ध गतिविधि पर नजर रखी जा सके। तमाम नए फीचर्स एटीएम की सुरक्षा में उपयोग किए गए हैं। सुशील कुमार, लीड बैंक मैनेजर
Posted By: anil tomar
- Font Size
- Close