प्रियंक शर्मा, ग्वालियर नईदुनिया। स्मार्ट सिटी कार्पोरेशन द्वारा शहर के कई प्रमुख स्थानों का कार्य किया जा रहा है। इसी क्रम में महाराज बाड़ा स्थित गोरखी परिसर में स्मार्ट सिटी द्वारा पुनर्विकसित कर अटल मेमोरियल स्कूल पूर्ण तैयार हो गया है। पूर्व में यह स्कूल गोरखी स्कूल के नाम से जाना जाता था। इसी स्कूल में पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की प्राथमिक शिक्षा हुई थी। स्मार्ट सिटी कार्पोरेशन द्वारा इस स्कूल को स्मारक के रूप में तैयार किया है और अब यहां 20 से अधिक कक्षाओं को अत्याधुनिक क्लास रूम के रूप में विकसित किया गया है। इन क्लास रूमों में इंटरैक्टिव स्क्रीन तथा सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरा का भी प्रविधान किया गया है। नए सत्र में छात्रों को इन स्मार्ट क्लास रूम का लाभ मिलने लगेगा।
इस स्कूल के पुनर्विकसित होते ही अब लोग अपने बच्चों को यहां पर प्रवेश दिलाने के लिए प्रयास कर रहे हैं। यहां एलकेजी सहित कई कक्षाओं में तो प्रवेश ही नहीं मिल रहा है। यह प्रवेश को लेकर अब तीन दशक पहले जैसी स्थिति हो गई है। तीन दशक पहले गोरखी स्कूल में प्रवेश के लिए लोगों को सिफारिश लगानी पड़ती थी, लेकिन देखरेख के अभाव में यह पूरी तरह से अपनी पहचान खो चुका था। अब स्मार्ट सिटी कार्पोरेशन ने इस परिसर का पूरी तरह से कायाकल्प कर दिया है। अब यह स्थान अटल मेमोरियल स्कूल के रूप में जाना जाता है। विद्यार्थियों की सुविधा को देखते हुए गोरखी स्कूल परिसर में ही तीन मंजिला नवीन ब्लाक का भी निर्माण किया गया है। गोरखी स्कूल में नवीन ब्लाक में स्मार्ट क्लास रूम भी तैयार किए गए है। कक्षाओं व प्रयोगशालाओं के निर्माण में छात्रों की सुविधा का पूरा ध्यान रखा गया है। 15 क्लास रूमों में 70 इंच के बोर्ड भी लगाए गए हैं। इससे छात्राें काे खासा लाभ मिलेगा।
Posted By: vikash.pandey
- Font Size
- Close
- # gwalior atal school news
- # gwalior smart class news
- # gwalior school education news
- # gwalior education news
- # gwalior highlights
- # gwalior breaking news
- # ग्वालियर अटल स्कूल न्यूज
- # ग्वालियर स्मार्ट क्लास न्यूज
- # ग्वालियर स्कूल एजुकेशन न्यूज
- # ग्वालियर एजुकेशन न्यूज
- # ग्वालियर हाइलाइट्स
- # ग्वालियर ब्रेकिंग न्यूज