- 25 दिसंबर को ‘गमक’ व 26 से 30 दिसंबर तक होंगे मुख्य कार्यक्रम आयोजित, जुटेंगे देश-विदेश के कलाकार
ग्वालियर. नईदुनिया प्रतिनिधि। तानसेन समारोह 2021 का आयोजन 25 दिसंबर से होने जा रहा है। जिसका प्रचार व पहुंच देश-विदेश तक पहुंचाने के लिए तानसेन समारोह का गूगल फार्म तैयार किया गया है। इस फार्म को आप आनलाइन ही भर सकते हैं, जिससे आपको तानसेन समारोह से जुड़ी तमाम गतिविधियों की जानकारी एवं आमंत्रण प्राप्त हो सकेगा। यदि आप सभी कलाकार अथवा कला प्रेमी इस समारोह के साक्षीदार होने के इच्छुक हों, तो आनलाइन एड्रेस ( https://forms.gle/oe9byM28FHccWcJL6 ) पर क्लिक कर सामने आए गूगल फार्म के सभी बिंदु (नाम, पता, मोबाइल नंबर, जीमेल एड्रेस) आदि को भर कर सबमिट कर दें। जिसके बाद से ही समय समय पर आपको तानसेन समारोह से जुड़ी गतिविधियों के लिए आमंत्रित किया जाया करेगा।
गौरतलब है कि उस्ताद अल्लाउद्दीन खां संगीत एवं कला अकादमी, संस्कृति संचालनालय, मध्यप्रदेश शासन द्वारा हर साल की तरह दिसंबर माह की समयावधि में तानसेन समारोह कराया जा रहा है। मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले में तानसेन समारोह का आयोजन होने जा रहा है। इस संगीत समारोह का यह 97वां वर्ष होगा। भारतीय संगीत के महान कलाकार तानसेन को को यह संगीत समारोह समर्पित है। जिसमें देश-विदेश से आने वाले संगीत प्रेमी राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय कलाकारों की अविस्मरणीय प्रस्तुति के साक्षीदार होते हैं व प्रत्यक्ष देख सकते हैं। इस संगीत समारोह का आनंद संगीत प्रेमी समारोह समयावधि में प्रतिदिन दो सभाओं में सुबह 10 बजे एवं सायं 6 बजे उपस्थित होकर ले सकते हैं। इस वर्ष इस समारोह के प्रारंभ में 'गमक' 25 दिसंबर को व 'मुख्य कार्यक्रम' 26 दिसंबर से 30 दिसंबर के बीच आयोजित होगा। संगीत समारोह के लिए आयोजकों द्वारा विभिन्न प्रचार माध्यमों के द्वारा कला प्रेमियों को आमंत्रित किया जाता है। समारोह के लिए प्रवेश पूर्णतः निःशुल्क होता है।
Posted By: anil.tomar
- # Gwalior Tansen Music Festival
- # Dhrupad Singing
- # Five Days Music Festival
- # Sangeet Samrat Tansen
- # Tansen's Tomb
- # तानसेन संगीत समारोह
- # ध्रुपद गायन
- # पांच दिन का संगीत समारोह
- # संगीत सम्राट तानसेन
- # तानसेन का मकबरा