Telangana Express News: ग्वालियर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। नई दिल्ली से हैदराबाद डेकन जाने वाली तेलंगाना एक्सप्रेस की कपलिंग टूटने के मामले में हैदराबाद में जांच होगी। इसके लिए उत्तर मध्य रेलवे के झांसी मंडल से कपलिंग टूटने की जानकारी मांगी है। विगत दिनों तेलंगाना एक्सप्रेस की हेतमपुर के पास कपलिंग टूट गई थी। इससे एससी के डिब्बे अलग हो गए और शेष ट्रेन अागे निकल गई। ट्रेन में मौजूद स्टाफ ने डिब्बों को जोड़ा और ट्रेन को रवाना किया गया। कपलिंग टूटने से ट्रेन में जोरदार आवाज आई थी, जिससे यात्री दहशत में अा गए थे। यह ट्रेन हेदराबाद डिपो की है। मेटेनेंस भी हैदराबाद में होता है। कपलिंग किस कारण टूटी, इसकी जांच की जानी है। क्या गलति हुई है, जिसकी वजह से ट्रेन दो भागों में बटी। झांसी मंडल के जनसंपर्क अधिकारी मनोज कुमार सिंह का कहना है कि हैदराबाद डिपो की गाड़ी है। यात्री की सुरक्षा पहली प्रथमिकता है। हैदराबाद को जानकारी दी जा रही है।
काम नहीं करने पर अपर आयुक्त ने दो ठेकेदारों को किया ब्लैक लिस्टेड
पचास प्रतिशत बिलो राशि के टेंडर लेकर काम शुरू नहीं करने वाले दो ठेकेदारों को अपर आयुक्त मुकुल गुप्ता ने शुक्रवार को ब्लैक लिस्टेड कर दिया। इसके अलावा दोनों ठेकेदारों द्वारा जमा की गई धरोहर राशि को भी जब्त कर लिया गया है। अपर आयुक्त दक्षिण विधानसभा के विभिन्न कार्यों की शुक्रवार को समीक्षा कर रहे थे। इसी दौरान यह मुद्दा सामने आया। समीक्षा बैठक में अधिकारियों ने बताया कि टापू मोहल्ला से धोबी चौक तक सीसी रोड व नाली निर्माण के लिए आरएस ट्रेडलिक के दिलीप कुमार जैन ने 10 लाख रुपये से अधिक के टेंडर को 50-50 प्रतिशत और वार्ड 44, 46 व 50 में सीसी नाली, नाला व सीसी रोड मरम्मत के लिए वीपी कंस्ट्रक्शन की उर्मिला चोकोटिया ने 4.30 लाख रुपये के कार्य को 49.25 प्रतिशत बिलो पर लिया था। टेंडर लेने के बाद दोनों ठेकेदारों ने नगर निगम से अनुबंध नहीं किया था, जिससे काम शुरू नहीं हो पा रहा था। इसके चलते अपर आयुक्त ने दोनों ठेकेदारों को ब्लैक लिस्टेड करने के साथ ही आरएस ट्रेडलिक द्वारा जमा 7651 रुपये और वीपी कंस्ट्रक्शन की 4303 रुपये की धरोहर राशि को राजसात भी कर लिया।
Posted By: anil tomar
- Font Size
- Close
- # Telangana Express News
- # Gwalior Train News
- # Gwalior Railway News
- # Gwalior Highlights
- # Gwalior Breaking News
- # Gwalior News
- # Gwalior
- # Gwalior Latest News
- # Gwalior Special News
- # ग्वालियर हाइलाइट्स
- # ग्वालियर ब्रेकिंग न्यूज
- # ग्वालियर न्यूज
- # ग्वालियर
- # ग्वालियर ताजा खबर
- # ग्वालियर स्पेशल न्यूज