Tender for purchase of vehicle: ग्वालियर. नईदुनिया प्रतिनिधि। ग्वालियर स्मार्ट सिटी डेवलपमेंट कार्पोरेशन द्वारा 50 करोड़ रुपए की लागत से स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 की कमियों को पूरा करने के लिए नगर निगम को वाहन खरीदकर दिए जाएंगे। इसके अलावा अधोसंरचना से जुड़े कार्य भी कराए जाएंगे। स्मार्ट सिटी की बोर्ड बैठक में पिछले दिनों इन कार्यों को करने की मंजूरी मिल गई है। अब स्मार्ट सिटी इसी माह वाहन खरीदने से लेकर इन कार्यों को कराने के लिए टेंडर प्रक्रिया करेगी।

स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 के लिए संसाधनों की कमी से जूझ रहा नगर निगम अब स्मार्ट सिटी के बजट से इन्हें पूरा करने जा रहा है। निगम को कचरा संग्रहण और परिवहन करने वाले वाहनों की सबसे ज्यादा आवश्यकता है। इसके लिए स्मार्ट सिटी के माध्यम से 50 करोड़ रुपए के बजट से 169 वाहन खरीदने की तैयारी की जा रही है। निगम इस राशि से इलेक्ट्रिक और सीएनजी वाहन सहित जेसीबी और काम्पेक्टर मशीनें खरीदेगा। इसके अलावा फायर ब्रिगेड के अमले के लिए भी दो गाड़ियां खरीदी जाएंगी। इसमें 10 करोड़ रुपए की राशि से 16 क्यूबिक मीटर क्षमता वाले 20 रिफ्यूज काम्पेक्टर, चार करोड़ रुपए की लागत से 3.3 क्यूबिक मीटर क्षमता वाले 40 सीएनजी या इलेक्ट्रिक डोर-टू-डोर टिपर वाहन, चार करोड़ रुपए की लागत से दो क्यूबिक मीटर क्षमता वाले 40 इलेक्ट्रिक डोर-टू-डोर टिपर वाहन, तीन करोड़ रुपए की लागत से 10 एस्केवेटर कम लोडर सिक्स इन वन थ्रीडी मशीनें, पांच करोड़ रुपए की लागत से 10.5 क्यूबिक मीटर क्षमता वाले 15 डंपर, तीन करोड़ रुपए की लागत से पांच क्यूबिक मीटर क्षमता के 20 मिनी डंपर, डेढ़ करोड़ रुपए से तीन एस्केवेटर पोकलेन मशीनें, साढ़े छह करोड़ रुपए से पांच एफसीटीएस का अपग्रेडेशन और मशीनरी बदलने का काम, एक करोड़ रुपए से 16 से 20 क्यूबिक मीटर क्षमता वाले 10 हुक लोडर के लिए कंटेनर कैप्सूल, आठ करोड़ रुपए की लागत से केदारपुर प्लांट पर 250 टन प्रतिदिन क्षमता वाली वेस्ट टू कंपोस्ट यूनिट, दो करोड़ रुपए से फायर ब्रिगेड के लिए एक रेस्क्यू वाहन और दो करोड़ रुपए से फायर ब्रिगेड के लिए चार फोम टेंडर मशीनें खरीदी जाएंगी। इनकी टेंडर प्रक्रिया इसी सप्ताह की जाएगी।

Posted By: anil tomar

Mp
Mp
  • Font Size
  • Close