- जेसीबी से युवक की पहचान रामलखन पुत्र गोपाल पाल निवासी नूराबाद जिला मुरैना के रूप में हुई
ग्वालियर. नईदुनिया प्रतिनिधि। श्याम वाटिका के पास स्थित पेड़ पर सोमवार की सुबह एक युवक का शव फांसी पर लटका मिला। मृतक की पहचान नूराबाद जिला मुरैना निवासी रामलखन पाल के रूप में हुई। मृतक जेसीबी चालक है। उसकी जेसीबी पार्क के पास ही खड़ी मिल गई है। शव की पहचान होने के बाद पुलिस ने युवक के आत्महत्या करने की सूचना घरवालों की दी। पुलिस पड़ताल कर पता लगा रही है कि किस परेशानी के कारण युवक ने आत्महत्या की है।
गोला का मंदिर थाना प्रभारी विनय शर्मा ने बताया कि आज सुबह सूचना मिली कि नारायण बिहार कालोनी के पास सार्वजनिक पार्क में पेड़ पर युवक का शव फांसी पर लटका हुआ है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक के शव को अपनी निगरानी में लिया। पुलिस ने मृतक की जेब टटोली , पहचान संबंधी कुछ नहीं मिला। मृतक की पहचान के लिये पार्क के आसपास के दुकानदारों को बुलाया। कुछ लोगों ने युवक का चेहरा देखकर कहा कि अरे यह तो जेसीबी का ड्राइवर है। रविवार को ही यह जेसीबी से पास में ही खुदाई कर रहा था। पुलिस को मृतक की जेसीबी श्याम वाटिका के पास ही लावारिस हालत में खड़ी मिल गई। जेसीबी से युवक की पहचान रामलखन पुत्र गोपाल पाल निवासी नूराबाद जिला मुरैना के रूप में हुई। पुलिस की सूचना पर युवक के घरवाले बी मौके पर पहुंच गये। पुलिस ने प्रारंभिक जांच के बाद युवक के शव को डेड हाउस पहुंचा दिया। दोपहर की ही पुलिस ने शव का डाक्टर परीक्षण कराने के बाद स्वजन को सौप दिया। अब तक की जांच में युवक की आत्महत्या का कारण पता नहीं चल सका है। गोला का मंदिर थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
Posted By: anil.tomar
- Font Size
- Close
- # Gwalior Suicide News
- # Gwalior Crime News
- # Gwalior Highlights
- # Burning Car in Gwalior
- # Gwalior Breaking News
- # Gwalior News
- # Gwalior
- # Gwalior Latest News
- # Gwalior Special News
- # ग्वालियर हाइलाइट्स
- # ग्वालियर ब्रेकिंग न्यूज
- # ग्वालियर न्यूज
- # ग्वालियर
- # ग्वालियर ताजा खबर
- # ग्वालियर स्पेशल न्यूज