जाेगेंद्र सेन, ग्वालियर नईदुनिया। भाेपाल से अपनी सहेली से मिलने के लिए ग्वालियर आई एक युवती के साथ दाे युवकाें ने दुष्कर्म कर दिया। घटना बुधवार काे सिटी सेंटर स्थित हाेटल रिवाज की है। विश्वविद्यालय थाना पुलिस ने फरियादी युवती की शिकायत पर आराेपित युवकाें के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। साथ ही आराेपिताें की तलाश में हर संभावित ठिकानाें पर दबिश दी जा रही है।
निशादपुरा भोपाल में मस्जिद के पास रहने वाली 22 साल की युवती ने इसकी लिखित शिकायत गुरुवार की रात को यूनिवर्सिटी थाने दर्ज कराई है। जिसमें बताया है कि वह भोपाल से अपनी एक सहेली से मिलने के लिए ग्वालियर आई थी। बुधवार को सिटी सेंटर स्थित होटल रिवाज में एक पार्टी का आयाेजन किया गया था, जिसमें वह भी शामिल हुई थी। यहां पर लोकेश साहू व उनके एक साथी ने उसे जान से मारने की धमकी देकर उससे साथ जबर्दस्ती की, उसने काफी राेकने का प्रयास किया लेकिन दाेनाें युवक नहीं रूके और उसके साथ दुष्कर्म की वारदात काे अंजाम दिया। पुलिस दुष्कर्म की घटना की वास्तविकता का पता लगाने के लिए जांच कर रही है। यूनिवर्सिटी थाना प्रभारी एके वाजपेयी ने बताया कि आरोपित को पकड़ने के लिए रात को पुलिस पार्टी लोकेश के घर भेज गई थी, लेकिन आरोपित अपने घर में नहीं मिला है। नामजद आरोपित के पकड़ में आने के बाद दूसरे आरोपित की पहचान हो पाएगी। क्योंकि पीड़िता केवल लोकेश को पहचानती है। पुलिस दाेनाें आराेपिताें काे पकड़ने के लिए घरवालाें पर भी दबाव बना रही है। साथ ही हाेटल में भी पूछताछ की जा रही है।
Posted By: vikash.pandey
- #Gwalior Crime News
- #misdeed of a girl in Gwalior
- #misdeed in a hotel in Gwalior
- #Gwalior Riwaja Hotel News
- #A girl who came to Gwalior from Bhopal
- #Gwalior Highlights
- #Gwalior Breaking News
- #ग्वालियर क्राइम न्यूज
- #ग्वालियर में युवती से दु्ष्कर्म
- #ग्वालियर के हाेटल में दुष्कर्म
- #ग्वालियर रिवाज हाेटल न्यूज
- #भाेपाल से ग्वालियर आईं युवती
- #ग्वालियर हाइलाइट्स
- #ग्वालियर ब्रेकिंग न्यूज