- माल बरामद करने का प्रयास कर रही हैे पुलिस
- स्टोन पार्क के पास हुई लूट की वारदात
ग्वालियर. नईदुनिया प्रतिनिधि। स्टोन पार्क के पास शुक्रवार की रात को दो अलग-अलग बाइकों से आये चार नकाबपोश बदमाशों इस्माइल खां व उसके दोस्त छोटू की मारपीट कर बाइक, मोबाइल व 1700 रुपये लूटकर ले गये। लूट का मामला दर्ज करने के बाद पुलिस ने आरोपित की तलाश की। एएसपी अभिनव चौकसे ने बताया कि लूट के आरोपितों के संबंध मेंं महत्वपूर्ण क्लू मिले हैं। तीन संदेहियों को हिरासत में लिया है। चौथे की तलाश की जा रही है। पुलिस का दावा है कि शाम तक लूट के मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।
यह है मामला
बीलपुरा(पुरानी छावनी) निवासी इस्माइल पुत्र सलीम खां सेंटिंग का ठेकेदार है। शुक्रवार की रात को दोस्त छोटू के साथ साले की शादी में शामिल होने के लिये बहोड़ापुर गया था। रात 11 बजे के लगभग दोनों घर लौट रहे थे। स्टोन पार्क के पास दो अल-अलग बाइकों से आये चार बदमाशों ने आगे गाड़ी लगाकर इस्माइल व उसके साथी को रोक लिया। पहले पत्थर मारे। गाड़ी से गिरते ही बदमाशों ने उनकी लात-घुसों से पिटाई कर दी और फरियादी का पल्सर, मोबाइल व 1700 रुपये लूटकर ले गये। लूट की घटना के बाद दोनों युवक किसी तरह से पुरानी छावनी थाने पहुंचे। लूट की सूचना मिलते ही पुरानी छावनी थाना पुलिस पड़ताल करने के लिये मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने आसपास के क्षेत्र में लुटेरों की तलाश की। उनका कुछ पता नहीं चला। पुलिस अब हुलिये के आधार पर लुटेरों की तलाश कर रही है। पुरानी छावनी थाना प्रभारी सुधीर सिंह कुशवाह ने बताया कि पहचान कर पकड़ने के लिये स्टोन पार्क के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज से पुलिस संदेहियों की पहचान करने में सफल हुई है। पुलिस संदेहियों से लूटी गई बाइक व मोबाइल बरामद करने का प्रयास कर रही है।
Posted By: anil.tomar
- Font Size
- Close