ग्वालियर, नईदुनिया प्रतिनिधि। बिजली कटाैती काे लेकर लाेगाें में आक्राेश बढ़ता जा रहा है। गुस्साए लाेग अब मारपीट तक करने लगे हैं। शनिवार काे पुराने घाेसीपुरा( मुरार) में शनिवार की रात काे बिजली नहीं आने की शिकायत पर फाल्ट सुधारने पहुंचे बिजली कंपनी के कनिष्ट यंत्री पवन कुमार मीणा व उनके साथी कर्मचारियों को कुछ लाेगाें ने घेर लिया। आरोपित मदन पाल व राजू पाल पहले से वहां डंडा लेकर खड़े थे। इन लोगों ने बिजली कंपनी के कर्मचारियों की गाड़ी की चाबी छीनकर डंड़ों से पीटना शुरू कर दिया। आरोपित व उनके साथी कर्मचारियों को मारकर ट्रांसफर पर लटकाने की धमकी दे रहे थे। मुरार थाना पुलिस ने आरोपित के खिलाफ शासकीय कार्य में व्यवधान डालने का मामला दर्ज किया है।
दुर्गा कालोनी निवासी पवन कुमार मीणा ने पुलिस काे बताया कि वह बारादरी जोन पर पदस्थ हैं। शाम 4 बजे से रात 12 बजे तक बिजली संबंधित शिकायतों का निराकरण करने के लिए हमारी टीम माैजूद रहती है। शनिवार की रात को पुराने घोसीपुरा में बिजली नही आने संबंधित शिकायत मिली थी। इस पर मैं अपनी टीम के साथ मौके पर लाइन चालू करवाने के लिए पहुंचा था। यहां साथी कर्मचारी मनोहर सिंह कुशवाह गाड़ी से उतरकर डीटीआर का फेस बांधने के लिए गया। उसी समय आरोपिताें ने हमें लाठी-डंडे लेकर मारना पीटना शुरू कर दिया। किसी तरह से वहां से भागकर अपनी जान बचाई। मुरार थाना प्रभारी शैलेंद्र भार्गव ने बताया कि आरोपित के खिलाफ शासकीय कार्य में व्यवधान डालने का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Posted By: vikash.pandey
- #gwalior crime news
- #gwalior electricity news
- #gwalior ghosipura fight
- #gwalior power company news
- #gwalior power cut news
- #gwalior police news
- #gwalior highlights
- #gwalior baking news
- #ग्वालियर क्राइम न्यूज
- #ग्वालियर इलेक्ट्रिसिटी न्यूज
- #ग्वालियर घाेसीपुरा में मारपीट
- #ग्वालियर बिजली कंपनी न्यूज
- #ग्वालियर पॉवर कट न्यूज
- #मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी न्यूज
- #ग्वालियर पुलिस न्यूज
- #ग्वालियर हाइलाइट्स
- #ग्वालियर बेकिंग न्यूज