ग्वालियर. नईदुनिया प्रतिनिधि। बाइक खड़ी कर ड्यूटी पर गए आर्मी जवान की बाइक अज्ञात चोर पार कर ले गए। घटना मुरार थाना क्षेत्र के आर्मी कैंट की है। घटना का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामला दर्ज कर लिया है। मुरार पुलिस ने बताया कि कृष्णमुरारी यादव पुत्र मंगलराम यादव आर्मी जवान है और बीते रोज यह अपनी बाइक आरजे 02 बीएस 0283 से ड्यूटी आया था। बाइक को खड़ी कर वह ड्यूटी करने लगा और कुछ देर बाद जब वह वापस आया तो बाइक गायब थी। जवान ने पहले तो बाइक को इधर उधर तलाश किया। लेकिन जब बाइक चोरी होने का यकीन हो गया तो उसने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामला दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।
मोबाइल-नगदी ले गए चोर
जनकगंज थाना क्षेत्र में एक युवक के घर से चोर नगदी व मोबाइल पार कर ले गए। घटना संजय नगर की है। घटना का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के बाद मामला दर्ज कर आरोपित की तलाश शुरू कर दी है। जनकगंज थाना पुलिस ने बताया कि थाना क्षेत्र के संजय नगर निवासी भोला कुशवाह पुत्र सालिगराम कुशवाह ने शिकायत की है कि उसके घर से चोर दो मोबाइल व नगद 18 हजार 700 रुपए चोरी कर ले गए हैं। साथ ही बताया कि उसे चोरी की शंका पास ही रहने वाले इस्माईल उर्फ गुल्लू मुसलमान पुत्र सलीम पर है। पुलिस ने संदेही की तलाश शुरू कर दी है।
Posted By: anil.tomar