ग्वालियर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। शहर लंबे समय बाद शुक्रवार से एक ही जगह मस्ती, जुनून और खान-पान का लुत्फ उठाएगा। कै.रूपसिंह स्टेडियम पर 27 मई से 2 जून तक समर फेस्टिवल आयोजित किया जा रहा है। जीडीसीए द्वारा आयोजित फेस्टिवल की शुरुआत बिग स्क्रीन पर आइपीएल मैच से होगी, जबकि समापन तीन जनू को बालीवुड सिंगर और ग्वालियर के ही मीत ब्रदर्स (हरमीत-मनप्रीत सिंह) एवं खुशबू ग्रेवाल नाइट से होगा। फेस्टिवल की सबसे खास बात यह होगी कि हर दिन लकी ड्रा में दशर्कों को एसी, टीवी, फ्रिज जैसे आकर्षक इनाम मिलेंगे, जबकि 2 जून को भाग्यशाली दशर्क को मेगा ड्रा में ई-स्कूटर दिया जाएगा।
यह जानकारी गुरुवार को ग्वालियर डिवीजन क्रिकेट एसोसिएशन (जीडीसीए) के अध्यक्ष प्रशांत मेहता व उपाध्यक्ष महानआर्यमन सिंधिया ने पत्रकारवार्ता में दी। उन्होंने बताया कि समर फेस्ट का औपचारिक शुभारंभ शुक्रवार की शाम सात बजकर 15 मिनट पर होगा। एंट्री टिकट 20 रुपये (एक टिकट पर एक परिवार) निर्धारित किया गया है। हर दिन एंट्री टिकट पर लकी ड्रा निकाला जाएगा। शेष बचे सभी एंट्री टिकट अगले दिन के लकी ड्रा में शामिल रहेंगे। इस तरह अंतिम दिन मेगा ड्रा निकाला जाएगा। तीन जून को होने वाली मीत ब्रदर्स नाइट के लिए शुक्रवार से स्टेडियम समेत शहर के दो दर्जन से अधिक मुख्य स्थानों से टिकट मिलने शुरू हो जाएंगे। नाइट के लिए पांच हजार, दो हजार, एक हजार और पांच सौ रुपये टिकट रहेगा। हर एंट्री टिकट पर ऐलिस स्टोर (सचिन तेंदुलकर मार्ग) की ओर से निश्चित उपहार दिया जाएगा। यह उपहार छह जून से पांच जुलाई तक लिए जा सकेंगे। इस मौके पर जीडीसीए के सचिव संजय आहूजा, रवि पाटनकर, बीके शर्मा, निर्भय बाकलीवाल उपस्थित थे।
मीत ब्रदर्स नाइट के यहां मिलेंगे टिकट: आयोजन समिति सदस्य प्रकाशवीर शर्मा ने बताया कि मीत ब्रदर्स के टिकट शुक्रवार से मिलना शुरू हो जाएंगे। टिकट रूपसिंह स्टेडियम (मुख्य स्थान) सहित चाचा जनरल स्टोर इंदरगंज, धर्मवीर पेट्रोल पंप गोला का मंदिर, सेठी पेट्रोल पंप मुरार, वैश्य एंड मुखर्जी पेट्रोल पंप स्टेशन व क्लेक्ट्रेट, मंजीत पेट्रोल पंप कंपू, कृष्णा काम्पलेक्स राक्सी टाकीज, रेडीशन होटल, जीवाजी क्लब, डीबी मॉल, डीडी मॉल, होटल क्लार्क-इन, चेंबर आफ कामर्स, एजी आफिस, तलवलकर जिम, लाइफ फिटनेस जिम, कुक्स, बरिस्टा, ट्रिपल आइआइटीएम, आइटीएम, एमआइटीएस व विक्रांत कालेज से लिए जा सकते हैं।
कार्यक्रम पर एक नजर
27 मई : आइपीएल मैच 20 गुणा 30 की स्क्रीन पर।
28 मई : हास्य कवि सम्मेलन
29 मई : आइपीएल फाइनल मैच 20 गुणा 30 की स्क्रीन पर।
30 मई : डांस काम्पीटिशन
31 मई : फैशन-शो
01 जून : सिंगिग कम्पटीशन
02 जून : मिस एंड मिस ग्वा. स्पर्धा
Posted By: vikash.pandey
- Font Size
- Close
- # Gwalior MahanAryaman News
- # Gwalior Roopsingh Stadium News
- # Gwalior GDCA News
- # Gwalior Sports News
- # Gwalior Highlights
- # Gwalior Breaking News
- # ग्वालियर महानआर्यमन न्यूज
- # ग्वालियर रूपसिंह स्टेडियम न्यूज
- # ग्वालियर जीडीसीए न्यूज
- # ग्वालियर स्पाेर्ट्स न्यूज
- # ग्वालियर हाइलाइट्स
- # ग्वालियर ब्रेकिंग न्यूज