प्रियंक शर्मा, ग्वालियर नईदुनिया। ग्वालियर में गणतंत्र दिवस के मौके पर बुधवार को रेल सुरक्षा बल हाई अलर्ट पर है। इसके चलते पूरे ग्वालिर रेलवे स्टेशन पर विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान में रेल सुरक्षा बल की जासूसी इकाई भी सक्रिय रही। यह इकाई इंटेलीजेंस और मुखबिरों के संपर्क में रहकर सूचनाएं एकत्रित करती है।
इस दौरान रेलवे स्टेशन के प्रवेश एवं निकास द्वार पर रेल सुरक्षा बल के जवानों द्वारा सघन चेकिंग की जा रही है। स्टेशन पर डाग स्क्वाड में लैब्राडोर प्रजाति के प्रशिक्षित श्वान ‘टाइगर’ को भी तैनात किया गया है। टाइगर ने इस दौरान आने-जाने वाले यात्रियों का सामान सूंघकर चेक कर रहा है। इसके अलावा रेल सुरक्षा बल के जवानों ने ट्रेनों में भी विशेष चेकिंग अभियान चलाया। चूंकि वर्तमान में कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर चल रही है, इस कारण स्टेशन पर आने और जाने वाले सभी यात्रियों को मास्क लगाने की भी हिदायत दी जा रही है। ट्रेनों में भी जो यात्री बिना मास्क के यात्रा कर रहे हैं, उनसे रेल सुरक्षा बल के जवान मास्क लगाने के लिए रोक-टोक कर रहे हैं। सभी यात्रियों से कोविड प्रोटोकाल का पालन करने के लिए कहा जा रहा है। इससे पहले बुधवार को भी रेल सुरक्षा बल ने प्लेटफार्म क्रमांक एक, दो, तीन, चार के साथ ही पार्सल कार्यालय, सैलून साइडिंग, वीआइपी वेटिंग रूम, सामान्य वेटिंग रूम सहित लिफ्ट एरिया, फुटओवर ब्रिज, स्वचालित सीढ़ियों को चेक किया था। इसके साथ ही डाग स्क्वाड के माध्यम से भी चेकिंग की गई थी। साथ ही हर संदिग्ध व्यक्ति काे बारिकी से चेक किया जा रहा है।
Posted By: vikash.pandey
- #gwalior railway news
- #gwalior rpf news
- #gwalior tiger news
- #gwalior train news
- #gwalior railway station news
- #gwalior republic day news
- #republic day security news
- #gwalior highlights
- #gwalior breaking news
- #ग्वालियर रेलवे न्यूज
- #ग्वालियर आरपीएफ न्यूज
- #ग्वालियर टाइगर न्यूज
- #ग्वालियर ट्रेन न्यूज
- #ग्वालियर रेलवे स्टेशन न्यूज
- #ग्वालियर गणतंत्र दिवस न्यूज
- #गणतंत्र दिवस सिक्युरिटी न्यूज
- #ग्वालियर हाइलाइट्स
- #ग्वालियर ब्रेकिंग न्यूज