ग्वालियर, नईदुनिया प्रतिनिधि। ग्वालियर जिले के भितरवार इलाके में यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने के लिए नगर के मुख्य मार्ग पर अतिक्रमण करने वाले कारोबारियों एवं हाथ ठेला काे हटाया गया था। इसके अलावा कई ऐसे लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई की गई, जो अपने वाहनों को सड़कों पर खड़ा करके और दुकानों पर खरीदारी करते हैं। उनसे भी जुर्माना वसूलने की कार्रवाई की गई थी। लेकिन अब पिछले कुछ दिनों से नगर परिषद द्वारा नगर की यातायात व्यवस्था की और कोई ध्यान नहीं दिया गया, जिसके कारण नगर की यातायात व्यवस्था लड़खड़ा गई।
बिगड़ी यातायात व्यवस्था के कारण आम राहगीर और मुसाफिरों को तमाम परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसा ही कुछ घटनाक्रम शनिवार की दोपहर नगर के मुख्य तिराहे पर देखने को मिला, जहां सड़क के पास कुछ ग्रामीण अपने ट्रैक्टर ट्रॉली को खड़ा करके दुकान पर सामान की खरीददारी में मशगूल हो गए। जिसके कारण लगभग 1 घंटे तक जाम लगा रहा, इसके चलते कई लोगों को आवागमन में परेशानियों का सामना करना पड़ा। यहां एक और ट्रैक्टर ट्रॉली खड़े हुए थे तो दूसरी ओर स्थाई रूप से दुकान करने वाले दुकानदारों का सामान सड़कों तक रखा हुआ था। वही हाथ ठेला पर बिक्री करने वाले लोग भी सड़क के बीचो बीच अपने ठेला को रख कर सामान का विक्रय करने में मशगूल थे। तकरीबन 1 घंटे के इंतजार के बाद जब ट्रैक्टर चालक आया, तब कहीं जाकर जाम खुला और लोगों ने राहत की सांस ली। इस दौरान कई यात्री वाहन और अन्य भारी भरकम वाहन हुई सड़क पर खड़े रहे।
Posted By: vikash.pandey
- #gwalior bhitarwar jam
- #gwalior bhitarwar traffic news
- #gwalior bhitarwar traffic police news
- #gwalior bhitarwar highlights
- #gwalior bhitarwar breaking news
- #gwalior bhitarwar news
- #ग्वालियर के भितरवार में जाम
- #ग्वालियर भितरवार ट्रैफिक न्यूज
- #ग्वालियर भितरवार ट्रैफिक पुलिस न्यूज
- #ग्वालियर भितरवार हाइलाइट्स
- #ग्वालियर भितरवार ब्रेकिंग न्यूज
- #ग्वालियर भितरवार न्यूज