ग्वालियर, नईदुनिया प्रतिनिधि। मथुरा-पलवल रेल मार्ग पर मालगाड़ी हादसे के बाद रेल यातायात धीरे-धीरे पटरी पर आ रहा है। रविवार को कई ट्रेनें 15 घंटे की देरी से चली थीं। ट्रेनों के देरी से चलने का सिलसिला सोमवार को भी जारी रहा, लेकिन विलंब से आने का समय कुछ कम हो गया। सोमवार को केरला, तमिलनाडु एक्सप्रेस, सचखंड एक्सप्रेस, कर्नाटका एक्सप्रेस, छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस, कुरुक्षेत्र-खजुराहो एक्सप्रेस जैसी ट्रेनें पांच से आठ घंटे की देरी से चलीं। इसके अलावा शताब्दी एक्सप्रेस भी डेढ़ घंटे लेट ग्वालियर पहुंची। ये सभी ट्रेनें दिल्ली की ओर से ग्वालियर आती हैं।
दिल्ली से आने वाले केरला एक्सप्रेस 8:02 घंटे, तमिलनाडु एक्सप्रेस 8:15 घंटे, शान-ए-भोपाल एक्सप्रेस 3:40 घंटे, कालका-साईंनगर एक्सप्रेस 3:03 घंटे, सचखंड एक्सप्रेस 5:30 घंटे, कर्नाटका एक्सप्रेस 5:38 घंटे, मंगला एक्सप्रेस 1:17 घंटे, मालवा एक्सप्रेस 1:28 घंटे, समता एक्सप्रेस 1:17 घंटे, दक्षिण एक्सप्रेस 2:25 घंटे, पातालकोट एक्सप्रेस-1 घंटा, पंजाब मेल 1:50 घंटे, श्रीधाम एक्सप्रेस 5 घंटे, छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस 5:24 घंटे, अमृतसर-मुंबई एक्सप्रेस 2:24 घंटे, कुरुक्षेत्र-खजुराहो एक्सप्रेस 6:17 घंटे, स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस 1:38 घंटे, अमृतसर-नागपुर एसी एक्सप्रेस 1:24 घंटे, उत्कल एक्सप्रेस 3 घंटे, सचखंड एक्सप्रेस 5 घंटे, गरीब रथ 1 घंटा देरी से ग्वालियर पहुंचीं।
दिल्ली की ओर जाने वाली ट्रेनों का समय सुधराः अभी तक कोहरे के चलते ग्वालियर से दिल्ली की ओर जाने वाली ट्रेनें लगातार लेट चल रही थीं, लेकिन पिछले दो दिनों से कोहरा न होने की स्थिति में इन ट्रेनों के समय में सुधार हुआ है। मथुरा में हुए हादसे के चलते दिल्ली जाने वाली ट्रेनें लेट चल रही थीं, उन्हें रि-शेड्यूल करने के कारण कुछ गाड़ियां देरी से ग्वालियर आईं। इनमें श्रीधाम एक्सप्रेस 5:33 घंटे, खजुराहो-कुरुक्षेत्र एक्सप्रेस 3:17 घंटे, गोंडवाना एक्सप्रेस 1:05 घंटे, अमृतसर एक्सप्रेस 1 घंटा देरी से आईं। वहीं सुबह लेट होने के कारण दिल्ली की ओर जाने वाली शताब्दी एक्सप्रेस भी एक घंटे की अधिक देरी से ग्वालियर पहुंची।
Posted By: vikash.pandey
- #gwalior railway news
- #gwalior trains news
- #train delay in gwalior
- #goods train accident news
- #palwal mathura goods train accident
- #gwalior railway station news
- #gwalior highlights
- #gwalior breaking news
- #ग्वालियर रेलवे न्यूज
- #ग्वालियर ट्र्रेनें न्यूज
- #ग्वालियर में ट्र्रेन लेट
- #मालगाड़ी हादसा न्यूज
- #पलवल मथुरा मालगाड़ी हादसा
- #ग्वालियर रेलवे स्टेशन न्यूज
- #ग्वालियर हाइलाइट्स
- #ग्वालियर ब्रेकिंग न्यूज