-मृतक सर्पदंश से पीड़ित भाई का इलाज कराने के लिए उसे जेएएच लेकर जा रहा था
जाेगेंद्र सेन, ग्वालियर नईदुनिया। भिंड रोड पर स्थित केंद्रीय विद्यालय के सामने गुरुवार की रात को दो कार आमने-सामने से टकरा गईं। कार में सवार राघवेंद्र तोमर की माैके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना में तीन लोग घायल हो गए। दुर्घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची महाराजपुरा थाना पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा। शुरुआती जांच के बाद युवक के शव को रात में ही डेड हाउस पहुंचा दिया। पुलिस दुर्घटना के वास्तविक कारणों का पता लगाने के लिए जांच कर रही है।
मुरैना निवासी राघवेंद्र तोमर के भाई को गुरुवार को जहरीले सांप ने काट लिया था। भाई की हालत बिगड़ने पर राघवेंद्र ताेमर उसे मुरैना में प्राथमिक उपचार के बाद जेएएच में भर्ती कराने के लिए स्विफ्ट कार से ला रहा था। भिंड रोड पर स्थित केंद्रीय विद्यालय के सामने से विपरित दिशा से आई दूसरी स्विफ्ट कार से राघवेंद्र की कार टकरा गई। कार की अगली सीट पर बैठे राघवेंद्र सिंह तोमर की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शुक्रवार की सुबह युवक के शव का डाक्टरी परीक्षण कराने के बाद स्वजन को सौंप दिया है। फिलहाल महाराजपुरा थाना पुलिस ने मर्ग कायम किया है। पुलिस ने मौके से दोनों कारों को थाने लाकर खड़ा करा दिया है। पुलिस ने कार चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। इसी बीच आनंद नगर चौराहे पर गुरुवार की रात को लोडिंग वाहन की चपेट में आ जाने के कारण धर्मेंद्र पुत्र रामजीलाल मौर्य निवासी शील नगर घायल हो गया। घायल की रिपोर्ट पर बहोड़ापुर थाना पुलिस ने वाहन चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है।
Posted By: vikash.pandey
- #gwalior crime news
- #gwalior road accident news
- #youth killed in gwalior
- #car collision in gwalior
- #gwalior highlights
- #gwalior breaking news
- #ग्वालियर क्राइम न्यूज
- #ग्वालियर राेड एक्सीडेंट न्यूज
- #ग्वालियर में युवक की माैत
- #ग्वालियर में गाड़ियाें की टक्कर
- #ग्वालियर हाइलाइट्स
- #ग्वालियर ब्रेकिंग न्यूज