ग्वालियर, नईदुनिया प्रतिनिधि। उत्तर प्रदेश के थाना रेबर जिला जालौन में हत्या करके भागे आरोपिताें की तलाश में उत्तर प्रदेश पुलिस ने ग्वालियर में उनके ठिकानों पर दबिश दी। इंस्पेक्टर श्यामवीर सिंह व अवधेश कुमार सिंह तथा कांस्टेबल धीरज राठौर की टीम मनोज उर्फ सरपंच निवासी लक्ष्मणगढ़ थाना महाराजपुरा के घर पहुंची, लेकिन आरोपित वहां से फरार थे। पुलिस ने वहां दरवाजे पर नोटिस चस्पा कर दिया। इसी प्रकार दूसरे आरोपित सुभाष निवासी प्रगति विहार गोला का मंदिर पर पुलिस पहुंची तो आरोपित घर पर नहीं था। पुलिस ने वहां भी नोटिस चस्पा कर दिया। इसी हत्या के एक और आरोपित बंटी उर्फ जय सिंह गुर्जर निवासी टूंडला मालनपुर जिला भिंड को पकड़ने भी पुलिस पहुंची थी, लेकिन वह भी वहां नहीं मिला।
कार की टक्कर से घायल तीन साल के बच्चे की अस्पताल में मौतः दीनदयाल नगर में स्थित भारत मार्केट में तीन साल का क्रिश शुक्रवार काे माता-पिता के साथ घूमने के लिए आया था। इसी दाैरान मासूम कार की चपेट में आने के कारण घायल हो गया। घायल बच्चे को माता-पिता ने इलाज के लिए अस्पताल में दाखिल कराया। जहां देर रात बच्चे की मौत हो गई। महाराजपुरा थाना पुलिस ने कार चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। गोहद जिला भिंड निवासी फूल सिंह तोमर की दीनदयाल नगर में ससुराल है। उनके दो बच्चे हैं। एक सात साल की बेटी है और दूसरा तीन साल का बेटा क्रिश था। शाम के समय फूल सिंह बच्चों के साथ भारत मार्केट में कुछ खरीदारी करने के लिये आए थे। उनके साथ बेटा भी था। मार्केट के पास कार की चपेट में आने के कारण क्रिश घायल हो गया। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। जहां देर रात को बच्चे की मौत हो गई। महाराजपुरा थाना पुलिस ने शुक्रवार की सुबह बच्चे के शव का डाक्टरी परीक्षण कराने के बाद स्वजन को सौंप दिया। पुलिस दुर्घटना की जांच कर रही है।
Posted By: vikash.pandey
- #Gwalior Crime News
- #UP Police came to Gwalior
- #Gwalior Police News
- #Gwalior Road Accident News
- #Girl died in a road accident in Gwalior
- #Gwalior Highlights
- #Gwalior Breaking News
- #ग्वालियर क्राइम न्यूज
- #यूपी पुलिस ग्वालियर आई
- #ग्वालियर पुलिस न्यूज
- #ग्वालियर राेड एक्सीडेंट न्यूज
- #ग्वालियर हाइलाइट्स
- #ग्वालियर ब्रेकिंग न्यूज