- हास्पीटल रोड के निर्माण के दौरान उड़ रही धूल को रोकने के लिए एलएनटी कंपनी ने पानी का छिड़काव
ग्वालियर.नईदुनिया प्रतिनिधि। हास्पीटल रोड के निर्माण के दौरान उड़ रही धूल को रोकने के लिए एलएनटी कंपनी ने पानी का छिड़काव प्रारंभ कर दिया है। स्मार्ट सिटी सीइओ नीतू माथुर ने हास्पीटल रोड पर पानी का दो बार हर दिन छिडकाव करने का निर्देश दिया है। इसके चलते दिन में धूल नहीं उड़ने मरीजों एवं दुकानदारों को थोड़ी राहत मिली है। रविवार को नईदुनिया ने स्मार्ट की चाह में धूल फांक रहे लाेग शीर्षक से खबर प्रकाशित की थी। इसमें बताया गया था कि स्मार्ट रोड के निर्माण के दौरान एलएनटी कंपनी ने लापरवाही पूर्वक काम करते हुए सड़क पर मिट्टी को डाल दिया है जिससे दिन भर मिट्टी व धूल के कण उड़ते रहते हैं और आमजन इससे काफी परेशान हैं। इस खबर के प्रकाशित होने के बाद एलएनटी कंपनी ने पानी डाल दिया था। लेकिन सीइओ नीतू माथुर ने निर्देश दिए हैं कि दो बार सड़क पर पानी डाला जाए। जिससे धूल बिलकुल नहीं उड़ सके।
हास्पीटल रोड का निर्माण स्मार्ट सिटी द्वारा कराया जा रहा है। इस सड़क के निर्माण का कार्य एलएनटी कंपनी को दिया गया है। एलएनटी कंपनी ने यहां पर मिट्टी को छोड़ दिया था जो कि वाहनों के कारण सड़क पर उड़ रही थी। जबकि इसी रोड पर प्राइवेट एवं अचंल का सबसे बड़ा शासकीय जयारोग्य चिकित्सालय बना हुआ हैं यहां पर आने वाले मरीजों की संख्या भी काफी अधिक है। ऐसे में सड़क पर उड़ रही धूल के कारण मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। इसके साथ ही यहां पर दवाईयों की दुकानों की हालत बेहद खराब थी क्योंकि दिन भर धूल उड़ने से उनकी दुकानों में धूल की मोटी परत जम जाती थी। लेकिन रविवार से एलएनटी कंपनी ने पानी का छिड़काव करना प्रारंभ कर दिया है। जिससे लोगों को राहत मिली है।
Posted By: anil.tomar
- Font Size
- Close
- # Gwalior Theam Road News
- # Smart city Project
- # Theme Road
- # Excavation started
- # Gwalior News
- # Gwalior Highlights
- # Gwalior Breaking News
- # Gwalior News
- # Gwalior
- # Gwalior Latest News
- # Gwalior Special News
- # ग्वालियर नेहरु युवा केंद्र न्यूज
- # ग्वालियर हाइलाइट्स
- # ग्वालियर ब्रेकिंग न्यूज
- # ग्वालियर न्यूज
- # ग्वालियर
- # ग्वालियर ताजा खबर
- # ग्वालियर स्पेशल न्यूज