खिरकिया। नवदुनिया न्यूज
बोर्ड परीक्षा के ठीक पहले माध्यमिक शिक्षा मंडल ने अपनी हेल्पलाइन सुविधा को कुछ दिन लिए बंद कर दिया है। हेल्पलाइन बंद होने के बाद छात्र परेशान हो रहे हैं। परीक्षाओं के तनाव को कम करने के लिए कई विद्यार्थी हेल्पलाइन की मदद लेते हैं, लेकिन उन्हें ये मदद फिलहाल नहीं मिल पा रही है। अधिकारियों का दावा है कि मार्च में यह सुविधा फिर शुरू कर दी जाएगी। एमपी बोर्ड की 10 वीं और 12 वीं की बोर्ड परीक्षा अप्रैल में शुरू होंगी। इसके पहले ही हेल्पलाइन बंद होने से छात्र परेशान है। मालूम हो कि परीक्षा संबंधी समस्याओं को लेकर स्टूडेंट्स की हेल्पलाइन में रोजाना प्रदेश भर से सैंकड़ों शिकायतें आती थी और उसका समाधान भी होता था। स्टूडेंट्स का कहना है कि हेल्पलाइन बंद होने से परीक्षा की तैयारियों पर प्रभाव पड़ेगा। हेल्पलाइन सेंटर में फोन करने वाले छात्रों को विषय संबंधी किसी समस्या के समाधान के लिए काउंसलर संबंधित विषय के शिक्षक का नंबर देती थीं। इस पर शिक्षकों से बात कर स्टूडेंट्स अपने जिज्ञासाओं का समाधान पूछते थे। स्टूडेंट्स का कहना है, कि इस बार कोरोना की वजह से पहले ही कक्षाएं नियमित नहीं हो पाई है। कोर्स अधूरा है तनाव अधिक है इस बीच हेल्प के लिए मदद भी बंद कर दी गई है। ऐसे में शिक्षकों के अतिरिक्त सहयोग की आवश्यकता है,तब हेल्पलाइन बंद की गई है।मालूम हो कि माध्यामिक शिक्षा मंडल की हेल्पलाइन में तीन शिफ्ट में 18 काउंसलर और 100 से अधिक विषय विशेषज्ञ शामिल होते थे। सुबह 8 से रात 8 बजे तक हेल्पलाइन सेवा जारी रहती थी । हर शिफ्ट में 6-6 काउंसलर बच्चों समस्याएं सुनते थे।
वर्जन
हेल्पलाइन बंद होने की जानकारी मिलने पर वरिष्ठ अधिकारियों से बात की है। माध्यमिक शिक्षा मंडल के सूत्रों के अनुसार हेल्पलाइन फरवरी माह में पुनः शुरू हो जाएगी।
अजपसिंह राजपूत, खंड शिक्षा अधिकारी, खिरकिया
Posted By: Nai Dunia News Network
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे