खिरकिया। नवदुनिया न्यूज
पोस्ट ऑफिस द्वारा सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने आगामी 1 मार्च से स्पेशल ड्राइव चलाया जाएगा। जिसमें आम लोगों को खाता खुलवा कर योजना से लाभान्वित कराया जाएगा। इस दौरान उन्होंने बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ और बेटी को सबल बनाओ अभियान के तहत सुकन्या समृद्धि योजना की विस्तारपूर्वक जानकारियां भी प्रदान की जाएगी। यह बात खिरकिया पोस्ट ऑफिस के एसपीएम बृजेश रघुवंशी ने बताई। उन्होंने कहा कि तीनों ही योजनाओं को अपनाकर आम लोग अपनी आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ कर सकते हैं। साथ ही विशेष परिस्थिति में खाते से ऋण के रूप में निकासी भी कर सकते हैं। खाता खुलवाने के लिए माता पिता या अभिभावक को अपने आधार कार्ड, मोबाइल नंबर, तीन फोटो के साथ बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र की छायाप्रति देना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि डाकघर बचत खाता में सयुक्त रूप तथा एकल रूप से खोला जाता है। खाते में कम से कम रूपये 500 रुपये भी रख सकते हैं। इस खाते में बैंकों की तुलना में ब्याज दर ज्यादा है। आवर्ती जमा खाता भी खोला जाएगा। यह खाता पांच वर्ष के लिए खोला जाता है। इस में प्रत्येक माह छोटे रकम जमा करके नियत समय पर एकमुश्त धनराशि प्राप्त कर सकते हैं। इस स्कीम के तहत प्रत्येक माह कम से कम 100/- से खाता खुलवा सकते हैं। विशेष अभियान के तहत डाक विभाग सावधि जमा खाता भी खोलेगी। यह खाता एक, दो, तीन एवं पांच वर्ष के लिए खोला जाता है। पांच वर्ष के खाते पर ग्राहक 80 सी के अंतर्गत आयकर में छुट प्राप्त कर सकते है।डाक अधिकारी ने बताया कि डाकघर में पीपीएफ खाता भी खोला जाएगा। यह खाता पन्द्रह वर्ष के लिए खोला जाता है। इसका ब्याज दर काफी अच्छा है और इस खाते में भी 80 सी के अंतर्गत आयकर में छूट प्राप्त किया जा सकता है।
Posted By: Nai Dunia News Network
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे