Harda News: प्रदेश के पांच जिलों की पुलिस लाइन के 35 घरों में चोरी के तीन आरोपितों को लेकर पुलिस मंगलवार को हरदा पहुंची। जहां पर आरोपितों को घटनास्थल पर ले जाया गया। इसके बाद आरोपितों को न्यायालय में पेश किया गया। जहां से तीनों आरोपितों को दो दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया। पुलिस के अनुसार पूर्व में की गई पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि उन्हें पुलिस जेल में डालती है, इसलिए वे पुलिस लाइन में पुलिसकर्मियों के आवासों को निशाना बनाते थे। वहीं चोरी की वारदात को अंजाम देते थे।
वहीं आरोपितों से पूछताछ में सामने आया कि वारदात को अंजाम देने के बाद लिफ्ट लेकर हंडिया तक पहुंचे थे। जहां से भोपाल की ओर गए। सिटी कोतवाली थाना प्रभारी अनिल राठौर ने बताया कि मंगलवार को एएसआई मनोज दुबे, आरक्षक तुषार धनगर आरोपित पान सिंह पिता अमरू उर्फ अमरिया निवासी टांडा, दीपेश उर्फ दीपेंद्र पिता नान सिंह निवासी अलीराजपुर, अंबू उर्फ अंबाराम पिता निवासी टांडा को लेकर हरदा पहुंचे। जहां पर आरोपितों को शहर की पुलिस लाइन स्थित चोरी के घटनास्थल पर लाया गया। इसके बाद न्यायालय में पेश किया गया। जहां से उन्हें दो दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है।
26 जनवरी की रात हुई थी चोरी की वारदात
इंदौर रोड स्थित नई और पुरानी पुलिस लाइन में 26 जनवरी की रात 13 पुलिसकर्मियों के घर चोरी हुई। इसमें अजाक्स थाने के डीएसपी एसएल सिसोदिया के घर भी चोरी हुई थी। एक ही मकान में करीब 5 से 6 लाख रुपये के जेवरात और नकदी रुपये चोरी हुए थे। पुरानी पुलिस लाइन में डीएसपी एसएल सिसोदिया, आरक्षक जितेंद्र राजपूत, ड्राइवर ओमप्रकाश राव एवं नई पुलिस लाइन में क्षिप्रा ब्लाक में रवीश कामले, सपना चौहान, यशदीप पटेल, राहुल ठाकुर, बेतवा ब्लाक में उमेश पंवार, सिंध ब्लाक में सजन ठाकुर एवं ताप्ति ब्लाक में दुर्गेश पटेल, सुरेश बघेल, मयंक चौहान के घरों के ताले टूटे हैं। जहां से लाखों रुपये की चोरी हुई थी।
यहां पर भी हुई थी चोरी की वारदात
आरोपितों ने हरदा ही नहीं देवास, खंडवा, नर्मदापुरम, खरगोन की पुलिस लाइन में रहने वाले करीब 35 पुलिसकर्मियों के घरों को निशाना बनाया। बताया जा रहा कि खंडवा में 17 दिसंबर, खरगोन पुलिस लाइन में 16 जनवरी, देवास में 28 जनवरी एवं हरदा जिले की पुलिस लाइन में 26 जनवरी को चोरी की वारदात को आरोपितों ने अंजाम दिया।
मनीष अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक, हरदा ने बताया कि प्रारंभिक तौर पर आरोपितों से पूछताछ में पुलिसकर्मियों के घरों में चोरी करने के दो कारण सामने आए हैं। पहला आरोपित पुलिस से परेशान थे, पुलिस से प्रताड़ित थे। दूसरा उन्हें यह पता रहता है कि पुलिसकर्मी रात में गश्त पर रहते हैं। इसलिए उन्हें के घरों को निशाना बनाकर चोरी करते थे।
Posted By: Nai Dunia News Network
- Font Size
- Close