Harda News: हरदा (नवदुनिया प्रतिनिधि)। हरदा जिले के मंझली गांव के एक युवक ने सूदखोरों से परेशान सोमवार को हरदा की एक लाज में जहर खा लिया, जिससे जिला अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक के पास मिले सुसाइड नोट में कर्ज से ज्यादा राशि लौटाने के बाद भी सूदखोरों द्वारा परेशान किए जाने के आरोप लगाए गए हैं।
जिला अस्पताल चौकी प्रभारी एआर मामौरिया ने बताया कि मंझली गांव निवासी नीरज बांके (33 वर्ष) पिता रामचंद्र हरदा के एक शापिंग माल में बीते एक महीने से नौकरी कर रहा था। सोमवार सुबह वह रोजाना की तरह घर से काम के लिए आया था। इस दौरान उसने शहर के सरस्वती लाज में जहरीली दवा पी ली।
तबीयत बिगड़ने पर उसने लाज के कर्मचारियों को बताया। जिसके बाद वे उसे जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। मृतक के पास मिले सुसाइड नोट में उसने कमल डाक्टर नामक किसी व्यक्ति से 2 लाख 60 हजार रुपये उधार लेने और उसकी एवज में जमीन की ऋण पुस्तिका लेकर स्टांप पर लिखवाया लिया गया था।
कर्ज लेने के बाद वह ढाई लाख नकद और 50 हजार रुपये किसी एक अन्य के खाते में मोबाइल एप से वापस कर चुका है। उसके बाद भी सूदखोर उससे 3 लाख 10 हजार की मांग कर रहा है। साथ ही धमकी दी जा रही है कि श्ािकायत करने पर जमीन पर कब्जा कर लिया जाएगा। इसी के चलते यह कदम उठा रहा हूं। पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार अग्रवाल ने बताया कि मामले की जांच की जा रही। सूदखोरों द्वारा परेशान करने की बात सामने आई तो मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
Posted By: Hemant Kumar Upadhyay
- Font Size
- Close