सिराली। नवदुनिया न्यूज
गुरुवार सुबह सिराली थाना अंतर्गत ग्राम लालाचपड़ के पास शादी में शामिल होने आ रहे ग्रामीणों से भरी पिकअप पलट गई। इससे वाहन में सवार लोगों की चीख-पुकार मच गई। जिसमें वाहन में सवार 19 लोग घायल हो गए, इसमें से एक की मौत हो गई। वहीं दूल्हा सुरक्षित होने की बात कही जा रही है। जानकारी के अनुसार गुरुवार सुबह 9 बजे खंडवा जिले के ग्राम इमलीढाना से वंशीपुरा जाने के लिए बरात से भरी रवाना हुई पिकअप सुबह 10 बजे ग्राम लाल्याचापड़ के पास खुदिया-मोरगढी रोड किनारे पलट गई। जिससे इसमें सवार ग्रामीण बुरी तरह घायल हो गए। दुर्घटना के बाद पिकअप का चालक वाहन छोड़कर भाग गया। हादसे में नंदू (52 वर्ष) पिता सुखलाल कोरकू निवासी इमलीढाना की अस्पताल लाते समय रास्ते में ही मौत हो गई। सिराली पुलिस थाने के टीआइ मदन पवार ने बताया कि घटना की सूचना के बाद तत्काल मौके पर पुलिस वाहन डायल हंड्रेड और एंबुलेंस की सहायता से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। मामले में पिकअप के चालक पर तेजी एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने का प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया है।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डा आरके चौधरी ने बताया कि स्वास्थ्य केंद्र लाए गए 21 घायलों में से एक मृत पाया गया। वहीं प्राथमिक उपचार के बाद दुर्घटना में घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया। इसके बाद में सात अन्य घायलों को भी हरदा रेफर किया गया। घायलों में शांतिलाल पिता नानक, भागवती पति मुंशी, करण पिता दिलीप, भागवती पति विश्राम, रिकूबाई पिता प्रेम, चंपालाल पिता साबूलाल, रजनी बाई पति शांतिलाल, मंगाई बाई पति बुद्धू, भैयालाल पिता सुखलाल, मुकेश पिता सोमलाल, आसूबाई पति हीरालाल, रामप्यारी पति चंपालाल, पार्वती पति सुखलाल, प्यारीबाई पति भैयालाल, सोनाबाई, द्रोपति बाई पति मुन्नाालाल, रंजूबाई पिता शंकरलाल शामिल हैं। घायलों को सिराली स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद 12 घायलों को जिला अस्पताल रैफर किया गया। जहां उपचार चल रहा है। दुर्घटना के बाद अचानक से एक साथ कई मरीजों के आ जाने के कारण अफरा-तफरी की नौबत आ गई। अस्तताल में मौजूद डा आरके चौधरी, डा रूपेंद्र गुर्जर के द्वारा स्टाफ की सहायता से घायलों का उपचार किया गया।उन्होंने मौके पर घायलों का हरसंभव इलाज और सहायता का आश्वासन दिलाया।
Posted By: Nai Dunia News Network
- Font Size
- Close