होशंगाबाद। शादी से संबंधित एक ऐसा मामला सामने आया है जो आपको चौंका देगा। दिल्ली की रहने वाली एक अनाथ लड़की प्रीति ने मध्यप्रदेश के होशंगाबाद के रहने वाले एक युवक से शादी की और अगले ही दिन यह टूट गई। मामला कुछ इस प्रकार है कि एक महिला ने प्रीति को भरोसा दिलाया कि उसका एक बेटा है और वह उससे शादी करके बहुत खुश रह सकती है। उसके झांसे में आकर प्रीति शादी के लिए तैयार हो गई और शादी के बाद पहली रात में पति की अजीब हरकतें देख उसे शक हुआ कि वह मानसिक रूप से ठीक नहीं है और उसके साथ धोखा हुआ है। इसकी शिकायत बाद में उसने बाद में पुलिस से की। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच आगे बढ़ा दी है।
यह भी पढ़े: शर्मनाक, यहां मां-बाप ही करते है बेटी के जिस्म का सौदा...
प्रीति दिल्ली लौट गई
प्रीति ने बताया कि, 'हमने जून महिने में शादी की थी और मैंने समझा वो सही है। पहले उसे 31-32 साल का बताया गया लेकिन वह 40 साल से कम का नहीं है। मैं उसके साथ नहीं रहना चाहती हूं। वह हर वक्त अजीब हरकतें करता रहता है, कभी अश्लील इशारे करने लगता है तो काफी शांत बैठ जाता है।' पुलिस ने उसकी शिकायत दर्ज कर उसे दिल्ली वापस भेज दिया है। प्रीति की माता-पिता की मौत बचपन में ही हो गई थी और वह दिल्ली के चांदनी चौक में रहती थी इसी दौरान उसकी मुलाकात होशंगाबाद की महिला से हुई। जो उसे शादी का झांसा देकर यहां ले आई थी।
यह भी पढ़े: शादी की पहली ही रात संबंध बनाने से किया इनकार, तो पति ने...
- # Married
- # cheat
- # funny antics
- # Delhi girl
- # false promises of marriage
- # mp news event
- # occurrence of Hoshangabad