Hoshangabad News Video होशंगाबाद, नवदुनिया प्रतिनिधि। डोलरिया स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ एएनएम चंदा सोना पति जगदीश प्रसाद सोना 40वर्ष डबलफाटक पर शनिवार सुबह 8.30 बजे हादसे का शिकार हो गई। पटरी पार करते समय वह इटारसी की ओर से आ रही सुपर फास्ट ट्रेन को देख नहीं सकी और उसकी चपेट में आ गई। फाटक के दोनों ओर खड़े लोगों ने महिला को पटरी पार करने के दौरान आवाज भी दी थी, लेकिन तभी ट्रेन आने से वह घबरा कर गलत दिशा में दौड़ लगा दी। ट्रेन की चपेट में आने से एएनएम का महिला का शरीर कई टुकड़ों में बिखर गया। घटना की जानकारी लगने के बाद आरपीएफ, जीआरपी व सिटी कोतवाली का अमला मौके पर पहुंचा। जीआरपी में मर्ग केस दर्ज कर लिया गया है।
Hoshangabad News: Video एएनएम को लगना था पहली वैक्सीन, ट्रेन की चपेट में आने से मौत#mpnews #hoshangabadnewshttps://t.co/taL94KWSPv pic.twitter.com/m6One8CxJQ
— NaiDunia (@Nai_Dunia) January 16, 2021
पटरी पार करते समय हुई घटना
डबलफाटक पर हुई घटना वहां लगे कैमरे में रिकार्ड हुई है। कैमरे में स्पष्ट नजर आ रहा है कि एएनएम पटरी पार कर रहीं थीं। इसी दौरान अचानक ट्रेन आते हुए दिखती है तो वह ट्रेन की दिशा में ही दौड़ लगा देती हैं, कुछ ही पल में ट्रेन वहां से गुजर जाती हैं। घटना को देख वहां मौजूद लोग भी बुरी तरह घबरा गए थे। इटरनेट मीडिया पर एक बात और सामने आई है कि महिला ने कान में हैडफोन लगाया हुआ था जिसके कारण ट्रेन की आवाज नहीं सुन सकी। बीएमएमओ का कहना है कि चंदा पांच साल से अस्पताल में पदस्थ थी, उसके पास कीपेड वाला मोबाइल था व हैडफोन का उपयोग नहीं करती थी।
कोरोना संक्रमण काल में बिना कोई अवकाश लिए ड्यूटी करती रहीं चंदा
डोलरिया अस्पताल की बीएमओ डॉ चंदन चावड़ा ने बताया कि चंदा सोना काम के प्रति ईमानदार कर्मचारी थीं। कोरोना संक्रमण काल के दौरान भी चंदा ने काफी मेहनत की थी व लोगों को मदद उपलब्ध कराई। बिना कोई अवकाश लिए वह अपने कार्य में जुटी हुईं थी। शनिवार सुबह पांच बजे डोलरिया की एक महिला डिलेवरी कराई थी व उसके बाद सुबह आठ बजे होशंगाबाद जाने के लिए निकली थी।
सहकर्मियों से कहा था जल्दी आ जाऊंगी
सुबह ड्यूटी खत्म कर जब वे घर जा रहीं थी तो सहकर्मियों से कहा था कि शाम को जल्दी ड्यूटी पर आ जाउंगी। बीएमओ डॉ चावड़ा ने बताया कि एएनएम चंदा सोना को शनिवार शाम चार बजे डोलरिया में वैक्सीन लगनी थी उनका सूची में 19वें नंबर पर नाम था। चंदा के पति जगदीश प्रसाद सोना जिला चिकित्सालय में नेत्र सहायक हैं। नवीन जिला जेल के पास घर है, परिवार में दो बेटियां हैं बड़ी बेटी 9वीं व छोटी बेटी 7वीं में पढ़ रही हैं।
Posted By: Hemant Kumar Upadhyay
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
- #Covid 19 Vaccination in Hoshangabad
- #Covid-19 Vaccination in MP
- #Corona Virus Vaccination in MP
- #health workers will get corona vaccine
- #pm modi
- #mp government
- #Corona Virus Vaccination
- #100 people will be vaccinated
- #madhya pradesh news
- #health department
- #madhya pradesh government
- #Hoshangabad News
- #ANM death after being hit by train