नर्मदापुरम/बुधनी, वदुनिया प्रतिनिधि। प्रदेश की जीवनरेखा कही जाने वाली पुण्यसलिला मां नर्मदा का प्रकटोत्सव शनिवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है़। इस पावन अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने भी आज अपना काफी समय मां नर्मदा के सामीप्य में बिताया। दोपहर में वह पत्नी साधना सिंह के साथ अपने गृहग्राम जैत पहुंचे और स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेने के अलावा मां नर्मदा की पूजा-अर्चना की। इसके उपरांत शाम को उन्होंने नर्मदापुरम के सेठानी घाट पहुंचकर मां नर्मदा की पूजा, अभिषेक और महाआरती की। यहां से वह बुधनी घाट पहुंचे और मां नर्मदा का पूजन किया।
यहां पर उन्होंने प्रदेश की महिलाओं को विशेष सौगात दी। उन्होंने 'लाड़ली बहना योजना' का ऐलान किया और कहा कि इस योजना में उन सभी जाति, पंथ की बहनों को प्रतिमाह एक हजार रुपया प्रदान किया जायेगा, जिनका परिवार आयकर के दायरे में नहीं आता है। उन्होंने कहा कि लाड़ली बहना योजना बहनों की जिंदगी को और बेहतर बनाने का काम करेगी। बहनें सशक्त होंगी तो परिवार सशक्त होगा। परिवार सशक्त होगा तो समाज सशक्त होगा और समाज सशक्त होगा तो प्रदेश सशक्त होगा। गरीब, निम्नमध्यवर्गीय बहनें या किसान परिवार की महिलाएँ हों सभी को लाड़ली बहना योजना का लाभ मिलेगा। जल्दी इसके फॉर्म भरना शुरू होंगे। दो-तीन महीने में सूची बन जाएगी और रक्षाबंधन से पहले पैसा मिलने लगेगा।
इससे पूर्व शाम करीब छह बजे सीएम शिवराज सिंह चौहान अपनी पत्नी साधना सिंह के साथ नर्मदापुरम के सेठानी घाट पहुंचे। यहां पर उन्होंने विशेष तौर पर तैयार जलमंच से वैदिक मंत्रोच्चार की गूंज के साथ मां नर्मदा का पूजन-अभिषेक और महाआरती की।
इस अवसर पर जिले के प्रभारी मंत्री ब्रजेन्द्र प्रताप सिंह, सांसद राव उदय प्रताप सिंह, जिले के चारों विधायक मौजूद व अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे। सीएम शिवराज ने इस अवसर पर रिमोट के माध्यम से दशहरा मैदान के उन्नयन कार्य, मुख्यमंत्री अधोसंरचना एवं विकास कार्यों, ऑडिटोरियम के निर्माण कार्य का भूमिपूजन एवं नवनिर्मित आयुक्त भवन का लोकार्पण किया।
'नर्मदा जयंती महोत्सव 2023' #Narmadapuram #नर्मदापुरम_गौरव_दिवस #NarmadaJayanti https://t.co/grueTGHl4V
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) January 28, 2023

Posted By: Ravindra Soni
- Font Size
- Close