NarmadaPuram News: पिपरिया(नर्मदापुरम) नवदुनिया न्यूज। पचमढ़ी रोड स्थित चिंताहरण मंदिर के पास एक कार चालक ने मंगलवार को छह लोगों को टक्कर मार दी। कार की गति बेहद तेज थी । इसी के चलते चालक नियंत्रण खो बैठा और दुर्घटना हो गई।
नई कार पर सवार होकर चालक तेज कार चला रहा था। इसने चिंताहरण मंदिर के पास 3 बाइक सवार लोगों और पैदल जा रहे नागरिकों को टक्कर मार दी।
इस दुर्घटना में एक युवक को गंभीर चोट आई है। जिसे जिला अस्पताल रेफर किया गया है। स्टेशन रोड थाना प्रभारी निकिता विल्सन ने बताया कि घटना में छह घायल हुए हैं।
टीआइ ने बताया कि युवक सांडिया रोड स्थित एक रेस्टोरेंट संचालक का भाई है। जो घटना के बाद फरार हो गया। इसकी तलाश पुलिस द्वारा की जा रही है।
प्रत्यदर्शियों ने बताया कि युवक अनियंत्रित गति से कार लहराता हुआ चला रहा था। रास्ते में ओर लोग भी बचे, लेकिन उसने रेलवे स्टेशन के सामने 3 बाइक सवारों ओर राहगीरों को टक्कर मार दी। जिससे सभी को गंभीर चोटें आईं हैं।
जिस तरह युवक द्वारा घटना को अंजाम दिया गया। वह बेहद खतरनाक ओर डराने वाला मंजर था। लोगों द्वारा युवक को पकड़ लिया गया, लेकिन थाना प्रभारी का कहना है कि वह पुलिस के आने से पहले भाग गया।
मामले में नर्मदापुरम एसपी डा गुरुकरन सिंह ने बताया कि 6 लोगों के घटना में घायल होने की जानकारी आई है। मामले में थाना प्रभारी को जांच के आदेश दिए गए हैं। पुलिस ने युवक के विरुद्ध मामला दर्ज किया है। दुर्घटना में जगदीश मालवीय प्रेम परतेती, रामसेवक, कृष्ण कुमार विश्वकर्मा, अशोक कुशवाह एवं राजकुमारी कुशवाह घायल हुए हैं।
Posted By: Hemant Kumar Upadhyay