Narmdapuram News: सिवनीमालवा, नवदुनिया न्यूज। तहसील के अंतर्गत आने वाली जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित शाखा शिवपुर में करीब चालीस लाख रुपये के गबन के मामले में शाखा प्रबंधक सुरेंद्र रघुवंशी, सहित लिपिक उमाशंकर रघुवंशी, पर्यवेक्षक प्रेम नारायण तिवारी, लिपिक बदामी लाल मालवीय, कंप्यूटर आपरेटर विनीता मालवीय के खिलाफ शिवपुर पुलिस ने धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया है। आरोपितों की तलाश पुलिस कर रही है।
ज्ञात हो कि विगत दिनों सिवनीमालवा तहसील की टप्पा तहसील के जिला सहकारी बैंक की शिवपुर ब्रांच में बैंक वालों ने एक ही किसान परिवार के अलग अलग खाते में जमा करीब 40 लाख 46 हजार 230 रुपये निकाल लिए थे। जिसकी शिकायत परिवार के द्वारा शिवपुर थाने सहित नर्मदापुरम कलेक्टर को भी की गई है। जिसके बाद विगत दिवस बैंक के कर्मचारियों को निलंबित भी कर दिया गया था। जिसके बाद गुरूवार को मैनेजर सहित अन्य कर्मचारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित शाखा शिवपुर ब्रांच में राजकुंवर बाई, उनके पुत्र प्रकाश राजपूत और कमलेश राजपूत का खाता है। जिसमें अलग-अलग खाते में उक्त राशि जमा थी। जिसे अलग अलग खातों में ट्रांसफर किया गया था।
शिवपुर थाना प्रभारी संजीव पवार ने बताया कि जिला सहकारी केंद्रीय मर्यादित बैंक शाखा शिवपुर के शाखा प्रबन्धक संतोष कुमार दीक्षित द्वारा एक शिकायत आवेदन पत्र थाने में दिया गया था। आवेदन पत्र के अवलोकन में पाया गया कि बैंक की आइडी का प्रभारी शाखा प्रबन्धक सुरेंद्र रघुवंशी, केशियर उमाशंकर रघुवंशी, प्रभारी पर्यवेक्षक प्रेमनारायण तिवारी, लिपिक बदामी लाल मालवीय, विनीता मालवीय कंप्यूटर आपरेटर ने आइडी का उपयोग करते हुये 4046222 रुपये का बैंक कर्मचारियो ने खाता धारकों के साथ धोखाधड़ी एवं हेरा-फेरी एवं कूट रचना कर उक्त राशि का आहरण हस्तांतरण किया गया है। संपूर्ण जांच से उक्त राशि के आहरण हस्तांतरण के लिये आरोपित पाये गए है।
Posted By: Nai Dunia News Network
- Font Size
- Close