नर्मदापुरम(होशंगाबाद)। कुशाभाऊ ठाकरे के जन्मशताब्दी के अवसर पर रविवार को बूथ विस्तारक अभियान के अंतर्गत भाजपा कार्यकर्ताओं ने वार्ड शक्ति केंद्र क्रमांक 1 वार्ड 15 के बूथ क्रमांक 116 पर पहुंचें। भाजपा महिला मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष माया नारोलिया, भाजपा जिला प्रभारी राकेश जादोन, जिला महामंत्री प्रसन्नाा हर्णे ने प्रवास किया। नर्मदापुर मंडल अध्यक्ष विकास नारोलिया ने बताया कि बूथ विस्तार के कार्य के अंतर्गत दिनांक 23 जनवरी 2022 को वार्ड 15 के बूथ क्रमांक 116 के अध्यक्ष मनोज चौरे के निवास पर भाजपा महिला मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष माया नारोलिया, जिला प्रभारी राकेश जादौन, जिला महामंत्री प्रसन्नाा हर्णे ने प्रवास किया एंव अस्वस्थ चल रहे बूथ अध्यक्ष मनोज चौरे का कुशलक्षेम जाना। इस अवसर पर विस्तारक महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष अर्चना पुरोहित, महेश सेन एवं महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष शिप्रा ठाकुर, कविता राजपूत, सचिन तोमर योगेंद्र सोलंकी, अतुल भंडारी, उमेश गोस्वामी आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
बाबरिया बने बूथ अध्यक्ष, बंगलिया में समिति का गठन
इटारसी। कुशाभाऊ ठाकरे जन्मशताब्दी वर्ष संगठन पर्व के रूप में मनाया जा रहा हैं बूथ विस्तारक योजना के अंतर्गत रविवार को पुरानी इटारसी मंडल बूथ 170 वार्ड 07 की बैठक हुई। योजना के तहत जानकारी भरने का कार्य किया गया। इस अवसर पर जिला महामंत्री मुकेश मैना, जिला उपाध्यक्ष आशुतोष सरन तिवारी, मंडल महामंत्री विनोद वारसे, सहप्रभारी राम जीवन, नफीस अहमद सिद्दिकी, आईटी प्रभारी गोविंद मेहतो, शशांक मालवीय, ममता मालवीया, बसंत चौहान, राजकुमार बाबरिया प्रमुख रूप से मौजूद रहे। यहां बूथ समिति का गठन किया गया,जिसमें अध्यक्ष सोहनलाल बाबरिया को बनाया गया। वही महामंत्री अजय बाबरिया, बीएलए बबील कैथवास को बनाया गया है। इस अवसर पर सुनील पथोरिया राजकली बाबरिया, आनंद बोरासी, दिनेश जायसवाल, बिट्टू बौरासी, विशाल जैसवार, सुमित बाबरिया व अन्य मौजूद थे।
Posted By: Nai Dunia News Network