नर्मदापुरम(होशंगाबाद) नवदुनिया प्रतिनिधि।
जिला प्रशासन, जनसंपर्क व संस्कृति विभाग की ओर से नर्मदा तट के पर्यटन घाट पर गणतंत्र दिवस की संध्या पर लोकतंत्र का लोकोत्सव भारत पर्व कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें स्थानीय विद्यालयों के विद्यार्थियों ने रंगारंग प्रस्तुति से दर्शकों का मन मोह लिया। एक से बढ़कर एक बहुआयामी व राष्ट्रीय भावना से ओतप्रोत रंगारंग प्रस्तुति ने समां बांध दिया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिला पंचायत के सीईओ मनोज सरियाम, वनमंडलाधिकारी अशोक सोलंकी, उप पुलिस अधीक्षक अवधेश प्रताप सिंह ने किया। कार्यक्रम स्थल पर जनसंपर्क विभाग के द्वारा विकास योजनाओं के साथ ही मप्र के रणवांकुरे के चित्रों की प्रदर्शनी आकर्षण का केंद्र बनी।
कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं के द्वारा सामूहिक नृत्य, शासकीय कन्या उच्चत्तर माध्यमिक की छात्राओं ने रोचक प्रस्तुति दी। छात्रा निशा ने ए मेरे वतन के लोगों तुम खूब लगाओ नारा यह शुभ दिन हैं हम सबका लहरालो तिरंगा प्यारा की प्रस्तुति दी। विद्यार्थियों ने सैनकिों की वेशभूषा में शहीद सैनिक की जीवन गाथा पर नृत्य नाटिका पेश की जिसे दर्शकों ने खूब सराहा। इस दौरान बच्चों ने राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा की जीवन यात्रा को भी प्रस्तुत किया। इसके साथ ही अनेक नन्हें मुन्हें बच्चों ने देश प्रेम के तरानों पर अपनी प्रस्तुति देकर कार्यक्रम को रोचक बना दिया। कार्यक्रम के अंत में एएसपी अवधेश प्रताप सिंह और हेमंत सूत्रकार ने भी देशभावना से ओतप्रोत रचना की प्रस्तुत की। कार्यक्रम का संचालन आरती शर्मा, महेंद्र पचलानिया, दुर्गेश नंदन व्यास ने किया। आभार जिला पंचायत सीईओ मनोज सरियाम ने माना। गणतंत्र दिवस पर जिलेभर में कोरोना की गाइडलाइन के तहत आयोजन हुए।
Posted By: Nai Dunia News Network