Coronavirus Update Indore: इंदौर, नईदुनिया प्रतिनिधि। इंदौरवासियों को कोरोना से राहत का सिलसिला जारी है। शुक्रवार को इंदौर में 108 सैंपलों की जांच की गई। इनमें से किसी में भी संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई। राहत की बात यह भी है कि इंदौर में वर्तमान में एक भी उपचाररत मरीज नहीं है। कई दिनों बाद स्वास्थ्य विभाग ने शुक्रवार रात कोरोना मेडिकल बुलेटिन जारी किया। इंदौर में अब तक 3875367 सैंपलों की जांच की जा चुकी है। इनमें से 212531 में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। इन संक्रमितों में से 211061 कोरोना को हराकर पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं। शहर में कोरोना से जान गवाने वालों की संख्या 1470 है।
किसी समय थे हजारों उपचाररत
किसी समय इंदौर में हजारों की संख्या में मरीज कोरोना का उपचार करवा रहे थे। अस्पतालों में बेड मिलना तक मुश्किल था। वर्तमान में इंदौर के अस्पतालों में एक भी कोरोना संक्रमित उपचाररत नहीं है।
शनिवार को भी जारी रहेगा कोरोना टीकाकरण
इधर स्वास्थ्य विभाग ज्यादा से ज्यादा लोगों को कोरोना का सतर्कता डोज लगाने का प्रयास कर रहा है। शनिवार को विभाग ने 38 टीकाकरण केंद्रों पर कोरोना के टीके लगाने की व्यवस्था की है। इन सभी टीकाकरण केंद्रों पर शनिवार को सिर्फ कोविशील्ड वैक्सीन लगाई जाएगी। सभी टीकाकरण केंद्रों पर कोविशील्ड के 200-200 टीके उपलब्ध करवाए गए हैं।
जिला टीकाकरण नोडल अधिकारी डा.तरूण गुप्ता के मुताबिक जिले में अब भी 25 लाख से ज्यादा लोग हैं जिन्होंने अब तक कोरोना का सतर्कता डोज नहीं लगवाया है। इन लोगों को कोरोना का दूसरा टीका लगवाए छह माह से अधिक समय हो चुका है लेकिन ये लोग सतर्कता डोज लगवाने टीकाकरण केंद्र तक पहुंच ही नहीं रहे। करीब एक पखवाड़े पहले इंदौर को 30 हजार कोविशील्ड वैक्सीन मिले हैं। ये टीके अब तक खत्म नहीं हुए हैं।
Posted By: Sameer Deshpande
- Font Size
- Close
- # Coronavirus Update Indore
- # corona virus in indore
- # corona epedemic
- # covid19
- # corona pandemic
- # corona patients in indore
- # corona vaccination
- # indore
- # indore news
- # indore news hindi
- # madhya pradesh news
- # इंदौर में कोरोना वायरस
- # कोरोना महामारी
- # कोविड19
- # कोरोना वायरस अपडेट इंदौर
- # इंदौर में कोरोना
- # इंदौर में कोरोना के मरीज
- # कोरोना वैक्सीनेशन
- # इंदौर
- # इंदौर न्यूज
- # इंदौर न्यूज हिंदी
- # मध्य प्रदेश न्यूज