इंदौर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। लसूड़िया थाना पुलिस ने एक फर्जी एडवाइडरी के ठिकाने पर छापा मारा है। पुलिस ने संचालक वीरेंद्र तिवारी सहित तीन आरोपितों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है। आरोपित विदेशी शेयर बाजार में निवेश का झांसा देकर लोगों से ठगी करते थे।
टीआइ इंद्रमणि पटेल के अनुसार नैबसिंह पुत्र विक्करसिंह निवासी बरनाला पंजाब ने इस धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज करवाई है। नैबसिंह के अनुसार एक वर्ष पूर्व आरोपित संजीव का कॉल आया और उसने कहा था कि वह शेयर बाजार में निवेश करवाता है। उसने मेटा ट्रेडर्स और इंट्रा के माध्यम से ज्यादा मुनाफे का लालच दिया। नैबसिंह के अनुसार उसने विभिन्न प्रकार की योजनाएं बताई और कहा कि विदेशी शेयर बाजार में ज्यादा मुनाफा होता है। विदेशी शेयर खरीदने पर नुकसान की गुंजाइश भी नहीं रहती है। उसने बताया कि कंपनी का मेटा ट्रेडर्स-5 अपडेट साफ्टवेयर है। नैबसिंह उसकी बातों में आ गया और निवेश के लिए तैयार हो गया। आरोपित संजीव, वीरेंद्र तिवारी और अंकित द्विवेदी ने फारेन ट्रेडिंग के लिए खाता खोलने के लिए आइडी भी ले ली। उसने कहा कि शेयर खरीदने के लिए एक्सचेंज की मदद लेनी पड़ेगी। पहले डालर खरीदने होंगे और उससे शेयर खरीदने पड़ेंगे। आरोपित ने इस तरह झांसेबाजी कर करीब 4 लाख 30 हजार रुपये नैबसिंह से ऐंठ लिए। मोबाइल बंद होने पर आरोपितों पर शक हुआ तो नैबसिंह ने ईमेल कर शिकायत दर्ज करवा दी। पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
Posted By: Hemraj Yadav